रिक्सोस होटल्स इजिप्ट में दिखा लक्ज़री वेडिंग डेस्टिनेशन प्रबंध
भारत लक्ज़री सेलिब्रेशन डेस्टिनेशन वेडिंग व अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केंद्रस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 26 December 2025 06:41:10 PM
शर्म अल शेख (मिस्र)। भारत में वेडिंग मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। रिक्सोस होटल्स इजिप्ट ने भारत में लक्ज़री सेलिब्रेशन, डेस्टिनेशन वेडिंग और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र के रूपमें वेडिंग डेस्टिनेशन मैनेजमेंट को नई ऊंचाई दी है। हालही में रिक्सोस राडामिस शार्म एल शेख में दुनियाभर से लगभग 600 विशिष्ट मेहमानों ने भाग लिया, जो कई प्राइवेट जेट्स और बड़े चार्टर फ्लाइट्स से पहुंचे। पूर्ण गोपनीयता और विशिष्ट अनुभव सुनिश्चित करने केलिए क्लब प्राइव बाय रिक्सोस की सभी 26 विला, होटल की सुइट्स और प्रीमियम आवास श्रेणियां पूरी तरह से आरक्षित की गई थीं। तीन दिन तक रिक्सोस राडामिस शार्म एल शेख में एक संपूर्ण इमर्सिव डेस्टिनेशन के रूपमें विशाल इवेंट वेन्यूज़, बीचफ्रंट स्टेज और विशेष रूपसे डिज़ाइन प्रोडक्शन क्षेत्रों के जरिए विश्वस्तरीय प्रबंधन देखा गया। यह आयोजन इसके वैश्विक महत्व को स्पष्ट रूपसे दर्शाता है। गौरतलब हैकि भव्य शादियों केलिए शर्म अल शेख एक वैश्विक वेडिंग केंद्र केसाथ रिक्सोस होटल्स इजिप्ट आयोजनों की बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय मांग को पूरा करने हेतु अपनी सेवाओं और क्षमताओं को और ज्यादा सशक्त बना रहा है।
रिक्सोस राडामिस शार्म एल शेख में सबसे यादगार क्षण 15 मिनट का अद्भुत ड्रोन शो रहा, जिसमें 500 सिंक्रोनाइज़्ड ड्रोन ने शार्म एल शेख के आकाश में शानदार दृश्य रचा। यह प्रस्तुति पूरे आयोजन की भव्यता, नवाचार और प्रोडक्शन उत्कृष्टता का प्रतीक बनी। इस भव्य शादी केलिए महीनों तक गहन तैयारी की गई, इसमें मिस्र, दुबई, यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस के अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों का सहयोग शामिल रहा। जटिल स्टेज संरचनाओं, अत्याधुनिक तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर, विज़ुअल इफेक्ट्स और लॉजिस्टिक्स तक हर पहलू को 24 घंटे चलने वाली एक निरंतर प्रोडक्शन प्रक्रिया से सटीक रूपसे निष्पादित किया गया। आयोजन केबाद मिली प्रतिक्रियाओं से यह स्पष्ट हो गयाकि शार्म एल शेख को अब केवल एक वैकल्पिक स्थान नहीं, बल्कि भारतीय शादियों केलिए पसंदीदा डेस्टिनेशन ब्रांड के रूपमें देखा जा रहा है। इसी नेटवर्क से जुड़े कई परिवारों ने भविष्य में अपनी शादियों को रिक्सोस राडामिस शार्म एल शेख में करने में गहरी रुचि व्यक्त की है।
रिक्सोस राडामिस शार्म एल शेख ने इससे पहलेभी राष्ट्राध्यक्षों की मेज़बानी, वैश्विक शिखर सम्मेलन और जेनिफर लोपेज और एनरिक इग्लेसियस जैसे अंतर्राष्ट्रीय सुपरस्टार्स के कॉन्सर्ट आयोजित कर एकबार फिर यह सिद्ध कियाकि भारतीय शादियां उसके डेस्टिनेशन मैनेजमेंट विज़न का एक रणनीतिक स्तंभ हैं। रिक्सोस होटल्स इजिप्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर एरकान यिल्दिरिम ने कहाकि रिक्सोस में हमने केवल होटल संचालित करने से आगे बढ़कर वैश्विक स्तरपर डेस्टिनेशन क्रिएशन की दिशा में कदम बढ़ाया है। अंतर्राष्ट्रीय मेहमानों द्वारा हमारी सर्वोच्च आवास श्रेणियों का पूर्ण आरक्षण, हमारे विज़न पर उनके विश्वास को दर्शाता है। इस आयोजन केबाद कई परिवारों ने भविष्य में अपनी शादियों को यहां आयोजित करने की इच्छा जताई है, जो शार्म एल शेख की बढ़ती वैश्विक आकर्षण शक्ति को और मजबूत करता है। आनेवाले समय में हम इस डेस्टिनेशन में और भी अधिक महत्वाकांक्षी विज़ुअल प्रोडक्शंस और अंतर्राष्ट्रीय इवेंट्स लाने केलिए प्रतिबद्ध हैं।