 
   
    ब्रह्माकुमारीज संस्था का राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन
ब्रह्माकुमारीज संस्था का राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन 'नकारात्मकता को सकारात्मकता से ही खत्म करें'
'नकारात्मकता को सकारात्मकता से ही खत्म करें'स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 18 June 2019 12:56:35 PM
 
                          
 रुड़की। ब्रह्माकुमारीज संस्था की ओर से माउंट आबू में राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन में उत्तराखंड रुड़की के वरिष्ठ पत्रकार श्रीगोपाल नारसन को राजयोगिनी बहन डॉ निरंजना ने शाल ओढ़ाकर और सौगात देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित टॉक शो कार्यक्रम में श्रीगोपाल नारसन ने पैनलिस्ट के रूपमें मीडिया, आध्यात्म और सामाजिक रूपांतरण विषय पर मीडिया की सामाजिक जवाबदेही पर अपने तर्क प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि नकारात्मकता को सकारात्मकता से ही खत्म किया जा सकता है। श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि जो सच देश और समाज के हित में न हो उसे परोसने से परहेज किया जाना चाहिए। उत्तराखंड से करीब आधा दर्जन पत्रकार महासम्मेलन में शामिल हुए।