समुद्री व्यावसायिक संपर्क व अवैध गतिविधियों पर विमर्श
सेना की अंडमान और निकोबार कमान में अभ्यास शुरुस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 21 May 2019 03:28:56 PM
पोर्ट ब्लेयर। भारत और म्यांमार के बीच 8वीं समंवित गश्ती के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए म्यांमार नौसेना के जहाज यूएमएस किंग टेबिन-श्वेलएचटी 773 और यूएमएस इनले ओपीवी-54 पोर्ट ब्लेयर में अंडमान और निकोबार कमान पहुंच चुके हैं। म्यांमार नौसेना कमान के कमोडोर हेटिन विन कमांडर अय्यरवाडी के नेतृत्व में म्यांमार प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय नौसेना के कम्पोनेंट कमांडर सीएमडीई आशुतोष रिढोर्कर से मुलाकात की। गौरतलब है कि भारत और म्यांमार के बीच कॉरपेट श्रृंखला मार्च 2013 में शुरू हुई थी, जिसके तहत समन्वित गश्ती का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर दोनों नौसेना अधिकारियों के बीच आतंकवाद, अवैध तरीके सेमछली पकड़ने, मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी, अवैध शिकार और अन्य अवैध गतिविधियों से जुड़ी समस्याओं के समाधान एवं समुद्री व्यावसायिक संपर्क मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
भारत और म्यांमार के बीच कॉरपेट श्रृंखला से दोनों नौसेनाओं के बीच आपसी समझ बढ़ी है और समुद्री मामले में बेहतर व्यावसायिक संपर्क को भी बढ़ावा मिला है। म्यांमार के जहाज यूएमएस किंग टेबिन-श्वेलएचटी और यूएमएस इनले28 मई तक भारतीय नौसेना के जहाज सरयू के साथ एक समंवित गश्ती का आयोजन करेंगे। दोनों नौसेनाएं समुद्री पैट्रियन एयरक्राफ्ट से गश्त को बढ़ावा देंगी। इस अवधि में दोनों देशों के बीच लगभग 725 किलोमीटर की दूरी तक जहाज अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमारेखा के आसपास गश्त करेंगे। ये जहाज म्यांमार नौसेना जहाज पर कॉरपेट के समापन समारोह से पूर्व समंवित गश्ती के दौरान संयुक्त युद्धाभ्यास भी करेंगे।