स्वतंत्र आवाज़
word map

विसंके देहरादून में मनाई गई नारद जयंती

वक्ताओं ने कहा-पत्रकारिता को व्यवसाय से बचाएं

नारदजी पर हुए व्याख्यान व पत्रकार सम्मानित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 20 May 2019 06:19:27 PM

vishwa samvad kendra uttarakhand celebrated in naarad jayantee

देहरादून। विश्व संवाद केंद्र के तत्वावधान में आईआरडीटी सभागार देहरादून में नारद जयंती मनाई गई। इस अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता महाविद्यालय के सदस्य प्रशांत पॉल मुख्यवक्ता थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता ओएनजीसी के महाप्रबंधक कूप इंद्र सिंह नेगी ने की। प्रशांत पॉल ने महर्षि नारद को पत्रकारिता का आद्यपुरुष बताया और कहा कि नारद पुराण, नारद संहिता, नारद ज्योतिष आदि साहित्य में नारदजी को संवाद का प्रमुख माना गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में तो संवाद को विसंवाद करने का प्रयास किया जा रहा है, आज का संवाद टीआरपी और कमाई करने का व्यवसाय बनता जा रहा है, इससे बचना चाहिए।
नारद जयंती के मुख्य अतिथि पूर्व जनसूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं वरिष्ठ पत्रकार अरविंद सिंह बिष्ट थे। उन्होंने समाचार के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि नारद जयंती कार्यक्रम सर्वसमाज में मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के पहले पत्रकारिता का उद्देश्य देश की आजादी से था, अब उसका स्वरुप बदल गया है और मीडिया पहले से ज्यादा सशक्त बन गया है। उन्होंने कहा कि समाचार को देखकर, पढ़कर हम अपनी धारण बनाते हैं, क्योंकि सही सूचना समाज में सही दिशा प्रदान करती है। समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ प्रकाश थपलियाल पूर्व संयुक्त निदेशक प्रसार मंत्रालय भारत सरकार ने कहा कि पहले पत्रकार तो नारदजी ही हैं, क्योंकि उस युग में नारदजी ही भ्रमण करके संवाद कार्य करते थे। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता, राष्ट्रीय पत्रकारिता, राज्य पत्रकारिता होती है, परंतु स्थानीय पत्रकारिता हमें स्थानीय आधार पर ही करनी चाहिए।
इंद्र सिंह नेगी महाप्रबंधक कूप ओएनजीसी ने पत्रकारिता का मुख्य कार्य लोक हिताय लोक सुखाय बताते हुए कहा कि विषय, कथन और दर्शन जब मिलता है तब सही पत्रकारिता होती है। नारद जयंती समारोह में किशोर अरोड़ा एएनआई, गजेंद्र सिंह नेगी पायनियर, मीना नेगी दैनिक जागरण, पवन नौटियाल आई नेस्ट, कपिल गर्ग गैलेक्सी इन्फार्मर न्यूज़ पोर्टल, अनिल डोगरा छायाकार दैनिक जागरण को प्रशस्तिपत्र, स्मृति चिन्ह और शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक समरसता मंच ने बाबासाहेब डॉ भीमराव रामजी आम्बेडकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम आए 19 छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर, प्रांत सह प्रचार प्रमुख संजय, महानगर प्रचार प्रमुख हिमांशु अग्रवाल, विश्व संवाद केंद्र के निदेशक विजय कुमार, अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, सचिव राजकुमार टोंक, सहसचिव रीता गोयल, कोषाध्यक्ष सुखराम जोशी, विद्योत्मा विचार मंच की अध्यक्ष डॉ रश्मि त्यागी रावत आदि उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]