स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत में अंतर्राष्ट्रीय सैन्‍य खेलों का आयोजन

रूसी प्रतिनिधिमंडल को उत्‍कृष्‍ट सहयोग प्रदर्शन की आशा

जैसलमेर में 24 जुलाई से 17 अगस्‍त तक सैन्‍य रणकौशल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 15 May 2019 05:16:21 PM

jaisalmer gest ready to host international army scout masters competition 2019

जैसलमेर। जैसलमेर में कोणार्क कोर के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय सैन्‍य खेलों के हिस्‍से के रूपमें 24 जुलाई से 17 अगस्‍त तक अंतर्राष्ट्रीय सेना स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें रूस सहित आठ देशों की मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री स्काउट टीमें भाग लेंगी। रूस अंतर्राष्ट्रीय सेना खेलों का संस्थापक सदस्य है। रूसी प्रतिनिधिमंडल के साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले देशों के वरिष्‍ठ सैन्‍य और राजनयिक गणमान्य लोगों ने 14 और 15 मई 2019 को जैसलमेर सैन्य स्टेशन का दौरा किया।
भारत पहली बार अंतर्राष्ट्रीय सैन्‍य खेलों के हिस्‍से के रूपमें सेना स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, इसके साथ ही पहली बार ही कोई भारतीय टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है। प्रतिनिधियों को जैसलमेर और पोखरण में बनाई गई विशेष प्रशिक्षण सुविधाओं को दिखाया गया है और उनके बारे में जानकारी दी गई है। प्रतिनिधियों ने प्रतियोगिताके लिए वि‍कसित की गई उत्‍कृष्‍ट बुनियादी संरचना के लिए भारतीय आयोजकों की सराहना की। रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बुडशिन अल्बर्ट एलनिविच ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत सभी टीमों के उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने का सही अवसर प्रदान करेगा।
अंतर्राष्ट्रीय आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता पांच चरणों में आयोजित की जाएगी। इस दौरान छद्म युद्ध परिदृश्यों में टैंकों और बख्‍तरबंद गाड़ियों वाले स्काउट्स के समग्र कौशल का परीक्षण किया जाएगा। इनके युद्ध कौशल को अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीशों का पैनल परखेगा। प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमों के रणकौशल और प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया जाएगा, उनके बीच साझेदारी के बेहतरीन तौर तरीके और सैन्‍य तथा तकनीकी सहयोग विकसित करने के प्रयास होंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]