स्वतंत्र आवाज़
word map

एनसीसी का नई दिल्ली में द्विवार्षिक सम्मेलन

सामाजिक जागरुकता व विकास कार्यक्रमों में अहम योगदान

एनसीसी विस्तार की योजना पर हुआ गहन विचार-विमर्श

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 5 May 2019 01:28:42 PM

ncc additional director general and deputy inspectors

नई दिल्ली। राष्ट्रीय कैडेट कोर ने दिल्ली में एनसीसी मुख्यालय पर द्विवार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें देश के सभी राज्यों में एनसीसी निदेशालयों का प्रतिनिधित्व करने वाले अपर महानिदेशकों और उपमहानिदेशकों ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्घाटन एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा ने किया और एनसीसी संगठन के प्रशिक्षण, बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक कार्यों में सुधार के लिए पिछले छह महीने में किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। सम्मेलन के दौरान युवाओं की आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए सरकार के निर्देशानुसार एनसीसी विस्तार की योजना से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा ने कहा कि एनसीसी युवाओं को प्रेरित करते हुए देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए उन्हें कौशलपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
एनसीसी के महानिदेशक ने कहा कि एनसीसी संगठन भारत के पुनरुत्थान पर विशेष रूपसे ध्यान केंद्रित करते हुए सामाजिक जागरुकता और सामुदायिक विकास कार्यक्रमों में अहम योगदान देता है। उन्होंने सभी निदेशालयों से संस्थागत प्रशिक्षण की आवश्यकता पर विशेष रूपसे ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने स्वच्छता अभियान और डिजिटल अर्थव्यवस्था के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए सभी इकाइयों के योगदान की सराहना भी की। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के साथ समन्वय बनाए रखने के लिए सभी निदेशालयों से समंवित प्रयासों का आह्वान किया, ताकि संगठन के निर्धारित लक्ष्यों को अधिक प्रभावी रूपसे हासिल किया जा सके। गौरतलब है कि एनसीसी अनुशासित, देश सेवा और युवाओं को संवारने में सेना, नौसेना और वायुसेना का एक त्रिकोणीय सेवा संगठन है। एनसीसी कैडेटों को बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]