स्वतंत्र आवाज़
word map

रेलवे बोर्ड ने मनाया 64वां रेलवे सप्ताह समारोह

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने उत्कृष्ट रखरखाव पर बांटे पुरस्कार

खिलाड़ी और सांस्कृतिक कलाकार भी किए गए सम्मानित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 13 April 2019 02:06:30 PM

railway board chairman giving a certificate of excellence to the officers

नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड का 64वां रेलवे सप्ताह समारोह रेल भवन नई दिल्ली में मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने की और वर्ष 2018-19 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रेलवे बोर्ड के विभिन्न पदाधिकारियों को रनिंग एफिशिएंसी शील्ड, मेरिट सर्टिफिकेट और अन्य पुरस्कार प्रदान किए। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने रेलवे बोर्ड की स्टेशनरी और ओएंडएम शाखाओं को रनिंग एफिशिएंसी शील्ड प्रदान की, जिनका चयन दक्षता के उच्च मानकों का पालन करने, मामलों का त्वरित निपटारा करने और अभिलेखों का उत्कृष्ट रखरखाव करने के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ रखरखाव वाली शाखा’ के रूपमें किया गया है।
रेलवे बोर्ड के उत्कृष्ट रखरखाव करने वाले दो अन्य अनुभागों यथा प्रोजेक्ट और ईआरबी-V शाखाओं को मेरिट सर्टिफिकेट और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। वर्ष 2018-19 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रेलवे बोर्ड के 45 पदाधिकारियों को मेरिट सर्टिफिकेट एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा अंतर-मंत्रालय और ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज टूर्नामेंटों में सराहनीय प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए प्रशस्तिपत्रों के साथ 49 नकद पुरस्कार विभिन्न खिलाड़ियों को और 10 नकद पुरस्कार सांस्कृतिक कलाकारों को प्रदान किए गए। रेलवे सप्ताह समारोह में रेलवे बोर्ड के सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]