स्वतंत्र आवाज़
word map

विज्ञान पर फिल्मों के निर्माण हेतु कार्यशाला

सीएसआईआर-एनबीआरआई ने आयोजित की कार्यशाला

प्रतिभागियों ने छोटे-छोटे शॉट लेकर वीडियो बनाने सीखे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 29 March 2019 06:26:56 PM

csir-nbri science communication and film production workshop in lucknow

लखनऊ। सीएसआईआर-एनबीआरआई लखनऊ में विज्ञान संचार एवं फिल्म निर्माण पर तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों को विज्ञान फिल्में बनाने के लिए टिप्स दिए गए। प्रतिभागियों ने स्वयं विभिन्न विषयों पर आधारित छोटे-छोटे शॉट लेकर वीडियो बनाने सीखे। कार्यशाला में प्रसार भारती से निमिष कपूर आए थे, जिन्होंने प्रतिभागियों को विज्ञान संचार की आवश्यकताओं की जानकारियां दीं, जबकि डॉ सीएम नौटियाल ने विज्ञान फिल्म के लिए पटकथा लेखन पर प्रकाश डाला।
विज्ञान संचार एवं फिल्म निर्माण कार्यशाला में फ़िल्म एवं टीवी इंस्टिट्यूट पुणे से रीतेश तकसंदे एवं ई टीवी के वरिष्ठ निर्माता संतोष पांडेय ने भारत में फ़िल्म निर्माण के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला में वीडियोग्राफी के लिए आवश्यक उपकरणों, सम्पादन के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर, लाइट व्यवस्था से सम्बंधित ट्रिक्स, कैमरा एंगल, ज़ूम, पैन के बारे में बताया गया। डीएसएल आर कैमरों एवं मोबाइल से फ़िल्म निर्माण के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गई। विभिन्न तकनीकों को समझने के लिए प्रतिभागियों को अवार्ड प्राप्त शार्ट फिल्मों के प्रदर्शन के माध्यम से जानकारी दी गई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]