स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-अमेरिका में सीबीसी रिपोर्टों का आदान-प्रदान

कर प्रशासन टैक्स संबंधी जोखिम का कर पाएंगे बेहतर आकलन

दोनों के बीच पहले से ही बहुपक्षीय सक्षम प्राधिकरण समझौता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 28 March 2019 12:18:56 PM

india us flag

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका ने देश-दर-देश यानी सीबीसी रिपोर्टों के आदान-प्रदान के लिए एक अंतर-सरकारी समझौता किया है। दोनों देशों की ओर से इस समझौते पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष पीसी मोदी और भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ आई जस्टर ने हस्ताक्षर किए। सीबीसी रिपोर्टों के आदान-प्रदान के लिए हुए समझौते के साथ-साथ दोनों देशों के सक्षम प्राधिकरणों के बीच हुई द्विपक्षीय सक्षम प्राधिकरण व्यवस्था की बदौलत भारत और अमेरिका अपने-अपने क्षेत्राधिकारों में बहुराष्ट्रीय उद्यमों के परम या मुख्य जनक निकायों की उन सीबीसी रिपोर्टों का स्वतः आदान-प्रदान करने में सक्षम हो जाएंगे, जिनका वास्ता 1 जनवरी 2016 को अथवा उसके बाद शुरु हुए वर्षों से होगा। यही नहीं इससे अमेरिका के एमएनई की भारत स्थित सहयोगी कंपनियों द्वारा स्थानीय स्तरपर सीबीसी रिपोर्टों को दाखिल करने की जरूरत भी समाप्त हो जाएगी, जिससे अनुपालन बोझ कम हो जाएगा।
भारत सीबीसी रिपोर्टों के आदान-प्रदान के लिए बहुपक्षीय सक्षम प्राधिकरण समझौते पर पहले ही हस्ताक्षर कर चुका है, जिससे 62 क्षेत्राधिकारों के साथ सीबीसी रिपोर्टों का आदान-प्रदान करना संभव हो गया है। किसी एमएनई समूह के मुख्य जनक निकाय द्वारा अपने से संबंधित क्षेत्राधिकार के निर्दिष्ट प्राधिकरण में सीबीसी रिपोर्टों को दाखिल करना और संबंधित क्षेत्राधिकार के सक्षम प्राधिकरण द्वारा अन्य क्षेत्राधिकारों जिनमें समूह के एक या उससे अधिक घटक निकाय हैं, के सक्षम प्राधिकरणों के साथ सीबीसी रिपोर्टों का आदान-प्रदान करना दरअसल भारत की सक्रिय सहभागिता वाली ओईसीडी/जी20 बीईपीएस परियोजना की एक्शन 13 रिपोर्ट के तहत आवश्यक न्यूनतम मानक हैं।
सीबीसी रिपोर्ट में किसी भी एमएनई समूह की आय के वैश्विक आवंटन, अदा किए गए करों और कुछ अन्य संकेतकों से संबंधित देश-दर-देश सूचनाओं का संकलन किया गया है। इसमें किसी विशेष क्षेत्राधिकार में कार्यरत एमएनई समूह के सभी घटक निकायों की सूची है और इसके साथ ही इस तरह के प्रत्येक घटक निकाय के मुख्य कारोबार के स्वरूप का भी उल्लेख किया गया है। किसी एक वर्ष में 750 मिलियन यूरो अथवा कोई समतुल्य स्थानीय मुद्रा अथवा उससे अधिक का वैश्विक समेकित राजस्व अर्जित करने वाले एमएनई समूहों के लिए अपने जनक निकाय के क्षेत्राधिकार में सीबीसी रिपोर्टों को दाखिल करना आवश्यक है। भारतीय मुद्रा रुपये में 750 मिलियन यूरो की समतुल्य राशि को भारतीय नियमों के तहत 5500 करोड़ रुपये के रूपमें निर्दिष्ट किया गया है। इस सूचना की बदौलत दोनों ही कर प्रशासन टैक्स संबंधी जोखिम का बेहतर आकलन कर पाएंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]