स्वतंत्र आवाज़
word map

लखनऊ जीपीओ में होली मिलन समारोह

डाक विभाग अपनी सेवाओं से भर रहा खुशियों के रंग-केके

होली पर्व के पारम्परिक मिष्ठान व व्यंजनों का लुत्फ उठाया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 25 March 2019 05:52:53 PM

holi meet celebrations celebrated at lucknow gpo

लखनऊ। भारतीय डाक विभाग के पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय लखनऊ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें डाक कर्मियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लखनऊ परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि होली आपसी भाईचारे और सौहार्द का त्यौहार है, होली पर खेले गए रंग इस विचार के प्रतीक हैं कि इन रंगों के धुलने के साथ-साथ लोग अपने राग-द्वेष भी धुल दें। कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि यह त्यौहार समाज में संस्कृतियों और संस्कारों की मिलीजुली रंगतें प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि होली के रंग हमारे जीवन में उल्लास एवं खुशियां लाते हैं और डाक विभाग भी अपनी सेवाओं से लोगों के जीवन में खुशियों के रंग भर रहा है।
होली मिलन समारोह में सहायक निदेशक सुरेंद्र पांडेय, एपी अस्थाना, सहायक डाक अधीक्षक उमेश वर्मा, संदीप चौरसिया, डाक निरीक्षक प्रियम गुप्ता, प्रभाकर कुमार, सहायक लेखाधिकारी अभिषेक कुमार, आनंद कुमार, अमित कुमार, अनामिका, आकांक्षा, रुचि, राम खेलावन, संदीप यादव, अनुराग और डाक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए तथा होली पर्व के पारम्परिक मिष्ठान गुझिया सहित तमाम व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]