स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारत और गिनी सबसे बड़े कारोबारी मित्र'

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्‍यापार में हुआ बड़ा इजाफा

गिनी के प्रधानमंत्री की राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 18 March 2019 03:20:12 PM

prime minister of the republic of guinea and president ramnath kovind

नई दिल्ली। गिनी के प्रधानमंत्री डॉ इब्राहिम कसूरी फोफना ने आज राष्‍ट्रपति भवन नई दिल्ली में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। गिनी के प्रधानमंत्री और उनके शिष्‍टमंडल का भारत में स्‍वागत करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि हाल के शिखर दौरों के बाद भारत और गिनी के द्विपक्षीय रिश्‍तों में तेजी आई है और उन्‍हें नई ऊंचाईयां मिली हैं। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि गिनी के प्रधानमंत्री के भारत आगमन से दोनों देशों के रिश्‍तों को और भी दृढ़ता मिलेगी।
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि भारत, गिनी के सबसे बड़े कारोबारी मित्रों में शामिल है। उन्‍होंने कहा कि भारत-गिनी द्विपक्षीय व्‍यापार 2017-18 में लगभग 900 अमेरिकी डॉलर पहुंच गया था, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। रामनाथ कोविंद ने कहा कि दोनों पक्षों को मिलकर आगे काम करना होगा, ताकि आने वाले वर्ष में दोनों देशों के बीच व्‍यापार में और भी ज्यादा वृद्धि हो सके। गौरतलब है कि गिनी गणराज्य पश्चिम अफ्रीका में स्थित एक देश है, जिसे पूर्व में फ्रेंच गिनी के नाम से जाना जाता था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]