स्वतंत्र आवाज़
word map

मोहंती ने बीएआरसी के निदेशक का पद संभाला

बीएआरसी के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता जताई

परमाणु भौतिकी के अनेक क्षेत्रों में किया है महत्वपूर्ण कार्य

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 12 March 2019 04:27:51 PM

dr. ak mohanty took over the post of director of barc

नई दिल्ली। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के भौतिकी समूह के विख्‍यात वैज्ञानिक और निदेशक तथा साह इंस्‍टीट्यूट ऑफ न्‍यूक्लियर फि‍जिक्‍स कोलकाता के निदेशक डॉ एके मोहंती ने आज बीएआरसी के निदेशक का पदभार संभाल लिया है। डॉ एके मोहंती ने परमाणु ऊर्जा विभाग के अध्‍यक्ष और सचिव केएन व्‍यास के स्थान पर यह पद संभाला है। उन्होंने बीएआरसी प्रशिक्षण स्‍कूल के 26वें बैच से स्‍नातक किया और 1983 में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के परमाणु भौतिकी डिवीजन में शामिल हुए। पिछले 36 वर्ष के दौरान डॉ एके मोहंती ने परमाणु भौतिकी के अनेक क्षेत्रों में कार्य किया है।
डॉ एके मोहंती को 1988 में भारतीय भौतिकी सोसायटी का युवा वैज्ञानिक पुरस्‍कार, 1991 में भारतीय राष्‍ट्रीय विज्ञान अकादमी द्वारा युवा भौतिक शास्‍त्री पुरस्‍कार और 2001 में होमी भाभा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के परमाणु ऊर्जा विभाग से पुरस्‍कार मिला है। बीएआरसी के निदेशक का पदभार संभालते हुए डॉ एके मोहंती ने भौतिकी समूह में अपने पूर्व अधिकारियों के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया, जिन्‍होंने परमाणु भौतिकी के क्षेत्र में निम्‍न और उच्‍च ऊर्जा की बारीकियों को समझाने में मदद की। उन्‍होंने अपने वरिष्‍ठ सहयोगियों के प्रयासों के प्रति भी आभार व्‍यक्‍त किया, जिन्‍होंने राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय महत्‍व की परियोजनाओं को पूरा करने में मदद की। उन्‍होंने कहा कि सामाजिक महत्‍व के क्षेत्र में वे बीएआरसी के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]