स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत चौतरफा द्विपक्षीय सहयोग से खुश-मोदी

प्रधानमंत्री की अबूधाबी यूएई एवं तुर्की के नेताओं से बातचीत

रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 12 March 2019 02:13:48 PM

pm narendra modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान और संयुक्‍त अरब अमीरात सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर के साथ दूरभाष पर बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के साथ चौतरफा द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर खुशी व्‍यक्‍त की। उन्होंने द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और भी मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने इस महीने के शुरू में अबू धाबी में अतिथि के रूपमें ओआईसी के विदेश मंत्रियों की परिषद को संबोधित करने के लिए भारत को दिए गए निमंत्रण के लिए क्राउन प्रिंस को धन्यवाद दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह ऐतिहासिक भागीदारी शांति और प्रगति के साझा उद्देश्यों को प्राप्त करने में योगदान करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान से भी दूरभाष पर बातचीत की। तुर्की के राष्ट्रपति इरदुगान ने भारत में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के पीड़ितों के लिए संवेदना व्यक्त की और हमलों में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि आतंकवाद वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर चुनौतियों में से एक बना हुआ है। उन्होंने सभी संबंधित देशों द्वारा आतंकवाद के खिलाफ तत्काल, ठोस और अचूक कार्रवाई के महत्व पर जोर दिया। यह जानकारी भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी की है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]