स्वतंत्र आवाज़
word map

सेनाप्रमुख का पैरा ब्रिगेड हेडक्वाटर का दौरा

उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा

वहां प्रशिक्षण और संचालनगत तैयारियों की समीक्षा की

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 11 March 2019 03:17:58 PM

army chief's para brigade headquarters tour

आगरा। भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने पैरा ब्रिगेड हेडक्वाटर आगरा का दौरा कर वहां संचालनगत तैयारियों की समीक्षा की है। सेनाप्रमुख ने पैरा ब्रिगेड को उभरती चुनौतियों के साथ निर्णायक तरीके से निपटने को तैयार रहने का निर्देश दिया। ज्ञातव्य है कि यह एक पूर्ण विमानस्थ ब्रिगेड है और एक निर्णायक बल गुणक है। इस ब्रिगेड का इसलिए भी खास महत्व है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति में यहां से पाकिस्तान के विरुद्ध निर्णायक सैनिक कार्रवाई की जा सकती है। यह भी उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच हाल के तनाव को देखते हुए इस ब्रिगेड को हाईअलर्ट पर रखा गया है।
भारत-पाकिस्तान में वर्ष 1971 की जंग में स्वतंत्र पैरा ब्रिगेड के हवाई अभियानों से संचालन की गति में तेजी आई थी, जिससे पाकिस्तानी सशस्त्रबलों को ढाका में आत्मसमर्पण करने को मजबूर किया था। सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को पैरा ब्रिगेड की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई और उन्होंने सभी रैंकों के साथ बातचीत की एवं विशिष्ट प्रशिक्षण की समीक्षा भी की। सेनाध्यक्ष ने प्रशिक्षण, संचालनगत तैयारी, हौसले, प्रेरणा तथा भारतीय वायुसेना के साथ अनुकरणीय समन्वय के सर्वश्रेष्ठ मानकों को बनाए रखने के लिए पैरा ब्रिगेड की सराहना की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]