स्वतंत्र आवाज़
word map

अतुल्य भारत विश्‍व में अग्रणी पर्यटन अभियान

पर्यटन और आतिथ्‍य के लिए गोल्‍डन सिटी गेट टूरिज्‍म अवॉर्ड ‌

सचिव योगेंद्र त्रिपाठी ने आईटीबी बर्लिन में प्राप्‍त किया अवॉर्ड

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 11 March 2019 02:12:08 PM

yogendra tripathi receives the  awards for 'incredible india'

नई दिल्ली। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय को टीवी सिनेमा स्‍पॉट श्रेणी में प्रतिष्ठित अंतर्राष्‍ट्रीय गोल्‍डन सिटी गेट टूरिज्‍म अवॉर्ड 2019 में प्रथम पुरस्‍कार मिला है। पर्यटन मंत्रालय में सचिव योगेंद्र त्रिपाठी ने आईटीबी बर्लिन में यह पुरस्‍कार प्राप्‍त किया। अतुल्‍य भारत 2.0 अभियान के हिस्‍से के रूपमें पर्यटन मंत्रालय की प्रमोशनल फिल्‍मों और टेलीविजन कमर्शियल फिल्‍मों को पुरस्‍कृत किया गया है, इनमें योगी ऑफ द रेसट्रैक, दि रिइंकार्नेशन ऑफ मिस्‍टर एंड मिसेज जॉन्‍स, सेन्‍क्‍चुअरी इन पेरिस, महारानी ऑफ मैनहट्टन और दि मसाला मास्‍टर शेफ प्रमुख हैं। पर्यटन और आतिथ्‍य क्षेत्रों से संबंधित विभिन्‍न श्रेणियों में प्रतिवर्ष गोल्‍डन सिटी गेट टूरिज्‍म मल्‍टी मीडिया पुरस्‍कार दिए जाते हैं।
गोल्‍डन सिटी गेट देशों, महानगरों, क्षेत्रों और होटलों के लिए एक सृजनात्‍मक मल्‍टी मीडिया अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता है। प्राप्‍त की गई प्रविष्टियों के आधार पर फिल्‍म और पर्यटन क्षेत्रों के विशेषज्ञों से बनी एक अंतर्राष्‍ट्रीय ज्‍यूरी पुरस्‍कार का निर्णय लेती है। आईटीबी बर्लिन में आयोजित यह अवॉर्ड समारोह विश्‍व का एक अग्रणी पर्यटन व्‍यापार शो है। भारत के पर्यटन मंत्रालय ने सितम्‍बर 2017 में अतुल्‍य भारत 2.0 अभियान शुरू किया था, जो विश्‍वभर में जेनेरिक प्रमोशनों से बाजार आधारित प्रमोशनल योजनाओं एवं विषयसामग्री सृजन में बदलाव का प्रतीक है। योग, स्‍वास्‍थ्‍य, वन्‍यजीव, विलासिता एवं खानपान पर आधारित उपर्युक्‍त टेलीविजन कमर्शियल फिल्‍में इनमें शामिल हैं। इन कमर्शियल फिल्‍मों को अंग्रेजी में तैयार किया गया है और जर्मन, फ्रैंच, स्‍पेनिश, इटालियन, रूसी, चीनी, जापानी, कोरियन और अरबी जैसी नौ अंतर्राष्‍ट्रीय भाषाओं में वॉइसओवर द्वारा प्रस्‍तुत किया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]