स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्ट्रपति ने ‌दिए स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार

इंदौर शहर को मिला स्वच्छता सर्वेक्षणों में प्रथम पुरस्कार

'स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल करने में उल्लेखनीय प्रगति'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 6 March 2019 03:28:41 PM

ram nath kovind presenting the swachh survekshan awards

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज नई दिल्ली में एक समारोह में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2019 प्रदान किए। इन पुरस्कारों का गठन भारत सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की पहल पर किया गया है। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि भारत ने ग्रामीण और शहरी स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि शहर और गांव की पहचान स्वच्छता पर किए जा रहे कार्य से की जाती है और यह एक महत्वपूर्ण परिवर्तन है। उन्होंने कहा कि अब तक के सभी चार सर्वेक्षणों में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर इंदौर शहर ने अन्य शहरी क्षेत्रों के लिए उदाहरण कायम किया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक नागरिक के व्यवहार का अभिन्न अंग होना चाहिए, ताकि इसे कारगर और सतत बनाया जा सके। राष्ट्रपति ने कहा कि अनेक लोग व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देते हैं, लेकिन सार्वजनिक और सामुदायिक स्वच्छता के लिए गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मानसिकता में परिवर्तन महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिक्षण संस्थानों से अपने पाठ्यक्रमों में स्वच्छता को शामिल करने और साफ-सफाई के महत्व के बारे में जागरुकता फैलाने का आग्रह किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]