स्वतंत्र आवाज़
word map

फर्जी चेकों से धन हड़पने वाले एसटीएफ ने पकड़े

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 18 March 2013 07:51:57 AM

santosh lakshman shinde, yogesh pandurang pote and abhishek agarwal

लखनऊ। एसटीएफ उत्तर प्रदेश की फील्ड इकाई इलाहाबाद को धोखाधड़ी करके फर्जी चेक के माध्यम से दूसरों के खाते से भारी रकम निकालने वाले गिरोह का अनावरण कर 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार संतोष लक्ष्मण शिंदे पुत्र लक्ष्मण आग्नू शिंदे निवासी 4/14 आकाश गंगा अपार्टमेंट बछवाड़ी गनेश चौक किशन नगर नंबर 3 बागले स्टेट थाणे मुंबई (महाराष्ट्र)। योगेश पांडुरंग पोटे पुत्र पांडुरंग पोर्ट निवासी बी-10 भगत सोसाइटी, कूपर रोड डोमीबली पश्चिमी, मुंबई (महाराष्ट्र) अभिषेक अग्रवाल पुत्र रवींद्र नाथ प्रसाद निवासी चितबड़ागांव (कोआपरेटिव बैंक के पास) थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया हाल पता 8 एलआईजी म्योराबाद थाना कैंट, इलाहाबाद है। इनसे 3 पैन कार्ड, 6 एटीएम, डेबिट, मास्टर, वीसा कार्ड, एक डिपाजिट स्लिप 49,500 रूपए, कूटरचित सादे चेक बैंक, आईडीबीआई बैंक व आईसीआईसीआई बैंक के, 4 मोबाइल फोन, दो बोर्डिंग पास गो एयर के बरामद हुए हैं।
विगत कुछ समय से एसटीएफ को फर्जी चेक बनाकर लोगों के बैंक खातों से धन दूसरों के खातों में ट्रांस्फर कर लेने वाले गिरोह के संबंध में सूचना प्राप्त हो रही थी। प्रवीन सिंह चौहान, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड इकाई, इलाहाबाद की टीम ने अभिसूचना संकलित की और 15 मार्च को सूचना प्राप्त हुई कि धोखाधड़ी कर फर्जी चेक के जरिए किसी अन्य व्यक्ति के खाते से भारी धन निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्य सिविल लाइंस में ही मौजूद हैं। इस सूचना पर तत्काल एसटीएफ टीम वहां पहुंची। हाट स्टफ रेस्टोरेंट के सामने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ पर उन्होंने बताया कि वे लोग दूसरे व्यक्तियों की चेक-बुकों को पोस्टमैन व कूरियर वालों से मिलकर प्राप्त करके चेक से संबंधित खाता धारक के खाते की रकम आदि की जानकारी बैंक के माध्यम से कर लेते हैं तथा इन्हीं कूटरचित चेकों के माध्यम से भारी रकम निकाल लेते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस गिरोह के काफी सदस्य मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, पटना, कोलकाता आदि बड़े शहरों मे सक्रिय हैं, जो भारी धनराशि वाले खाता धारकों के बारे में सरगना को एसएमएस भेज कर खाते का पूरा विवरण उपलब्ध कराते थे। ये लोग सिविल लाइन, इलाहाबाद से सादी चेक का प्रयोग कर पैसा निकालने वाले थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]