स्वतंत्र आवाज़
word map

गिनीज बुक में प्रयागराज का कुंभ

तीन क्षेत्रों में गिनीज वर्ल्ड में रखा गया कुंभ

प्रयागराज कुंभ का हुआ सफलतम समापन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 5 March 2019 01:47:55 PM

kumbh mela 2019 at prayagraj

कुंभ (प्रयागराज)। प्रयागराज कुंभ मेला 2019 को तीन क्षेत्रों में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में रखा गया है। इसमें सबसे बड़ी यातायात और भीड़ प्रबंधन योजना, पेंट माई सिटी योजना के तहत सार्वजनिक स्थलों पर सबसे बड़ी पेंटिंग और सबसे बड़ा स्वच्छता और अपशिष्ट निपटान तंत्र शामिल है। इस उद्देश्य से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तीन सदस्यों वाली टीम ने 28 फरवरी से 3 मार्च तक प्रयागराज का दौरा किया।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स टीम के सदस्यों के सामने बड़े पैमाने पर अभ्यास किया गया था। राजमार्ग पर 28 फरवरी को टीम के लिए लगभग 503 शटल बसों को सेवा में तैनात किया गया था। एक मार्च को कई लोगों ने चित्रकला अभ्यास में भाग लिया और प्रयागराज कुंभ में सफाई में लगे 10 हजार कार्यकर्ताओं ने एक साथ अपने कर्तव्यों का पालन किया। प्रयागराज कुंभ का छह मुख्य स्नान पर्वों के साथ सफल समापन हुआ।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]