स्वतंत्र आवाज़
word map

आयुष प्रणाली के विकास को प्रोत्साहन

गाजियाबाद में राष्‍ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्‍थान

300 करोड़ रु. की लागत से बन रहा यह संस्थान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 2 March 2019 02:16:14 PM

shripad yesso naik laying the foundation stone for national institute of unani medicine

गाजियाबाद। भारत सरकार में स्वतंत्र प्रभार आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाईक ने गाजियाबाद में राष्‍ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्‍थान की आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय गाजियाबाद में एनआईयूएम की स्थापना यूनानी चिकित्सा और आयुष की अन्य प्रणालियों के जरिए गुणवत्तायुक्त चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत कर रहा है। उन्होंने कहा कि 300 करोड़ रुपये की लागत से दस एकड़ क्षेत्र में बनाया जा रहा यह संस्थान उत्तर भारत में यूनानी चिकित्सा का एक सबसे बड़ा संस्थान होगा, इसमें 200 बिस्तरों वाला अस्पताल होगा, गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान और स्‍नातकोत्तर तथा पीएचडी स्‍तरों पर शिक्षा की सुविधा भी होगी।
केंद्रीय विदेश राज्‍यमंत्री जनरल वीके सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने संस्थान खोलने के लिए गाजियाबाद का चयन करने पर आयुष मंत्रालय का आभार जताया। यूनानी चिकित्सा प्रणाली पर उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सा प्रणाली विभिन्न रोगों सहित खासतौर से चर्म रोगों के इलाज में बेहद कारगर है। आयुष मंत्रालय में सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि आयुष प्रणाली के विकास और प्रोत्साहन के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का भरपूर इस्तेमाल करके नमस्ते पोर्टल और ए-एचआईएमएस जैसी पहल की गई हैं। उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय गाजियाबाद के एनआईयूएम को यूनानी चिकित्सा के क्षेत्र में एक विश्वस्तरीय संस्थान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में राज्‍यसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर, आयुष राज्‍यमंत्री धरम सिंह सैनी, उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री अतुल गर्ग, साहिबाबाद के विधायक सुनील कुमार शर्मा, मुरादनगर के विधायक अजीतपाल त्‍यागी, मोदीनगर की विधायक मंजू शिवाच और आयुष मंत्रालय में अवर सचिव प्रमोद कुमार पाठक सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]