स्वतंत्र आवाज़
word map

ईरानी ने किया हस्तशिल्प परिसर का शिलान्यास

भवन का नाम पंडित दीनदयाल अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प रखा

'यहां पर दस्तकारों को प्रदान की जाएंगी बेहतर सुविधाएं'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 19 February 2019 01:33:29 PM

memory jubin irani did the foundation stone of handicraft complex

नई दिल्ली। भारत सरकार में कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने दिल्ली में हस्तशिल्प परिसर का शिलान्यास किया और कहा कि भवन का नाम पंडित दीनदयाल अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प भवन रखा जाएगा एवं पुरस्कृत हस्तशिल्पियों को यहां अपने उत्पादों की बिक्री के लिए बारी-बारी से जगह आवंटित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में दिव्यांग हस्तशिल्पियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हस्तशिल्प भवन में देशभर से आनेवाले दस्तकारों को रहने की सुविधा दी जाएगी। स्मृति ईरानी ने कहा कि यहां अनुसंधान शाखा खोली जाएगी और लुप्तप्राय हस्तशिल्प पर अनुसंधान होगा तथा उभरते हुए दस्तकारी उत्पादों और उसके बाजारों का ध्यान रखा जाएगा।
कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हस्तशिल्प भवन तैयार हो जाने के बाद वहां दस्तकारों के लिए 23 दुकानें, दक्षेस देशों के दस्तकारों के लिए एक शोरूम, एक स्टॉल, पांच वीथिकायें और एक सम्मेलन कक्ष बनाए जाएंगे। यहां देशभर के और दक्षेस देशों से आने वाले दस्तकारों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प भवन का निर्माण एनबीसीसी 113.56 करोड़ रुपये की लागत से कर रहा है, जो 18 महीने में पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी, हस्तशिल्प विकास आयुक्त शांतमनु और बड़ी संख्या में हस्तशिल्पी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]