स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय डाक विभाग की अनूठी पहल

शुभ विवाह और सालगिरह पर भी डाक टिकट

लखनऊ जीपीओ में आरम्भ हुई यह सुविधा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 18 February 2019 02:33:08 PM

postage stamp on auspicious wedding and anniversary

लखनऊ। आजकल शादियों का सीजन जोरों पर है और हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अनूठा करना चाहता है, पर कभी आपने सोचा है कि आपकी शादी पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है, पर अब यह सम्भव है। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया है कि डाक विभाग की 'माई स्टैम्प' सेवा के तहत लोग अब अपनी शादी पर यादगार रूपमें डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शुभ विवाह के विभिन्न पलों को डाक टिकटों के माध्यम से यादगार बनाया जा सकता है और यह सुविधा लखनऊ जीपीओ में आरम्भ हो गई है, जल्द ही अन्य डाकघरों में भी इसे उपलब्ध कराया जाएगा।
निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पांच रुपये के डाक टिकट, जिसपर विवाहित नवयुगल की खूबसूरत तस्वीर होगी, वह देशभर में कहीं भी भेजी जा सकती है, डाक टिकट पर बाकायदा शुभ विवाह भी लिखा होगा, मात्र 300 रुपए के खर्च में 12 डाक टिकटों की एक शीट बनवाई जा सकती है। इसी प्रकार सालगिरह को भी यादगार बनाने के लिए माई स्टैम्प डाक टिकट जारी किए जाएंगे, जिनपर बाकायदा हिंदी में सालगिरह मुबारक और अंग्रेजी में हैप्पी एनिवर्सरी के साथ युगल की तस्वीर लगी होगी। डाक निदेशक ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी कुछ नया चाहती है, ऐसे में शुभ विवाह, सालगिरह से लेकर जन्मदिन तक की तमाम खुशियों के पलों पर माई स्टैम्प के माध्यम से डाक टिकट जारी किया जा सकता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]