स्वतंत्र आवाज़
word map

सुशील चंद्रा को चुनाव आयुक्‍त का पदभार

नियुक्ति से पहले केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड के अध्‍यक्ष रहे

अंतर्राष्‍ट्रीय कराधान एवं जांच क्षेत्र का व्यापक अनुभव

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 15 February 2019 05:21:50 PM

sushil chandra's charge of election commissioner

नई दिल्ली। सुशील चंद्रा ने आज नए चुनाव आयुक्‍त के रूपमें पदभार संभाल लिया है। वे अब मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनिल अरोड़ा और चुनाव आयुक्‍त अशोक लवासा के साथ भारतीय निर्वाचन आयोग का हिस्‍सा बन चुके हैं। सुशील चंद्रा 1980 बैच के भारतीय राजस्‍व सेवा के अधिकारी हैं। राजस्‍व सेवा में रहते हुए वे उत्तर प्रदेश, राजस्‍थान, दिल्‍ली, गुजरात और महाराष्‍ट्र जैसे राज्‍यों में काम कर चुके हैं। सुशील चंद्रा को कराधान के क्षेत्र में मुंबई में बतौर निदेशक जांच और गुजरात में बतौर महानिदेशक जांच के तौरपर कार्य करते हुए काफी अनुभव प्राप्‍त हुआ है।
सुशील चंद्रा सिंगापुर, आईआईएम बेंगलूर और व्‍हार्टन में कई प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भी हिस्‍सा ले चुके हैं। चुनाव आयुक्‍त नियुक्‍त होने के पहले वे केंद्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्‍व विभाग में केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड के अध्‍यक्ष थे। रूड़की विश्‍वविद्यालय से इंजीनियंरिंग में स्‍नातक और देहरादून के डीएवी कॉलेज से एलएलबी की डिग्री प्राप्‍त करने वाले सुशील चंद्रा को अंतर्राष्‍ट्रीय कराधान और जांच के क्षेत्र में कई स्‍थानों पर काम करने का व्यापक अनुभव है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]