स्वतंत्र आवाज़
word map

सेना का मेडिकल ऑफीसर्स बेसिक कोर्स पूरा

सैन्य चिकित्सकों की शानदार परंपरा को बनाए रखें-मेजर

पाठ्यक्रम में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन पर अधिकारी सम्मानित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 15 February 2019 03:37:22 PM

awarded best performing officer in the course

लखनऊ। भारतीय सेना में सेवारत सेना चिकित्सा कोर के चिकित्सकों के लिए मेडिकल आफीसर्स बेसिक कोर्स-225 पूरा होने पर लखनऊ छावनी में सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के अधिकारी प्रशिक्षण कॉलेज में एक भव्य रस्मी परेड हुई। सात सप्ताह तक चले इस आधारभूत पाठ्यक्रम में सशस्त्र चिकित्सा सेवाओं के कुल 121 युवा मेडिकल एवं दंत सैन्य चिकित्साधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें 37 महिला सैन्य चिकित्साधिकारी भी शामिल थीं। रस्मी परेड का निरीक्षण सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के ऑफीसर्स प्रशिक्षण कॉलेज के सेनानायक एवं मुख्य अनुदेशक मेजर जनरल एन नैथानी ने किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। इस दौरान कैप्टन रोहित लोढ़ा को पाठ्यक्रम का 'बेस्ट ओवर ऑल अधिकारी' घोषित किया गया और उन्हें 'कमांडेंट्स रॉलिंग ट्रॉफी' से सम्मानित किया गया, जबकि फ्लाइट लेफ्टिनेंट तरुण मोहन गुप्ता को बेस्ट ऑफीसर-इन-फील्ड इवेंट्स के लिए 'मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह अशोक चक्र स्मृति ट्रॉफी' से सम्मानित किया गया।
मेजर जनरल एन नैथानी ने युवा सैन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए उनका आह्वान किया कि वे अपने चिकित्सकीय कौशलता के श्रेष्ठ मानदंडों को निभाते हुए सैन्य चिकित्सकों की शानदार परंपरा को बनाए रखें। उन्होंने पाठ्यक्रम में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले अधिकारियों को बधाई दी। मेजर जनरल एन नैथानी ने पाठ्यक्रम में युवा सैन्यधिकारियों की अपार सफलता एवं उपलब्धियों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सात सप्ताह तक चले पाठ्यक्रम में अधिकारियों को अपनी उच्च व्यावसायिक कार्यदक्षता को निखारने का अवसर मिला है। इस मौके पर सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और पाठ्यक्रम में शामिल युवा चिकित्सा सैन्यधिकारियों के परिजन भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]