स्वतंत्र आवाज़
word map

एडमिरल घोरमाड़े ने पूर्वी नौसेना कमान संभाली

अतिविशिष्ट सेवा पदक एवं नौसेना पदक से हुए हैं सम्मानित

सैन्य संचालन और स्टाफ नियुक्तियों का है विशाल अनुभव

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 15 February 2019 01:34:35 PM

vice admiral sn ghormade

विशाखापट्टनम। वाइस एडमिरल एसएन घोरमाड़े ने विशाखापट्टनम में पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ का पदभार ग्रहण कर लिया है। फ्लैग ऑफिसर वाइस एडमिरल एसएन घोरमाड़े 1 जनवरी 1984 को भारतीय नौसेना में कमीशन हुए थे। वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला पुणे, नेवल वार कॉलेज न्यूपोर्ट रोड आइलैंड में यूनाइटेड स्टेट नेवल स्टाफ कॉलेज तथा नेवल वार कॉलेज मुंबई से स्नातक हैं। उन्होंने नौसेना के अंदर नेवीगेशन तथा दिशा के क्षेत्र में विशेषज्ञता, मुंबई विश्वविद्यालय से रक्षा, रणनीतिक अध्ययन में एमफिल, मद्रास विश्वविद्यालय से एमएससी, रक्षा और रणनीतिक अध्ययन तथा सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट पुणे विश्वविद्यालय से कार्मिक प्रबंधन में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है।
वाइस एडमिरल एसएन घोरमाड़े को 35 वर्ष से अधिक की अपनी सेवा में संचालन तथा स्टाफ नियुक्तियों का विशाल अनुभव है। उनकी संचालन नियुक्तियों में निर्दिष्ट मिसाइल युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र, सबमैरिन बचाव पोत आईएनएस निरीक्षक तथा सुरंगभेदी आईएनएस एल्लेपी की कमान और निर्देशित मिसाइल पोत आईएनएस गंगा की सेकेंड इन कमान शामिल है। उनकी महत्वपूर्ण स्टाफ नियुक्तियों में प्रधान निदेशक कार्मिक, डायरेक्टर नेवल प्लान, विभिन्न नौसेना मुख्यालयों में ज्वाइंट डायरेक्टर नेवल प्लान, विदेश मंत्रालय में निदेशक सैन्यकार्य, लोकल वर्कअप टीम पश्चिम नवीगेशन डायरेक्शन स्कूल और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में इंस्ट्रक्टर शामिल हैं।
एडमिरल एसएन घोरमाड़े ने वर्ष 2012 में फ्लैग रैंक में पदोन्नत होने पर कार्मिक (मानव संसाधन विकास) के सहायक प्रमुख का पदभार संभाला था, फिर वह कर्नाटक नौसेना एरिया में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग बने और उसके बाद महाराष्ट्र नौसेना एरिया में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग नियुक्त हुए। चीफ ऑफ स्टाफ का पदभार संभालने से पहले वे महानिदेशक नौसेना संचालन के पद पर भी रहे। उनको 26 जनवरी 2017 को राष्ट्रपति से अतिविशिष्ट सेवा पदक और 2007 में नौसेना पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें नौसेना प्रमुख ने 2000 में प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]