स्वतंत्र आवाज़
word map

आयुष राज्यमंत्री ने शुरु किया ई-औषधि पोर्टल

औषधियों के बारे में जानकारी और शिकायतों का संपर्क सूत्र

चिकित्सकों निर्माताओं एवं उपभोक्ताओं के लिए समाधान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 14 February 2019 01:38:55 PM

minister of ayush launched e-aushadhi portal

नई दिल्ली। भारत सरकार में स्वतंत्र प्रभार आयुष राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाइक ने दिल्ली में एक बैठक के दौरान आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथी औषधियों की ऑनलाइन लाइसेंस प्रणाली के लिए ई-औषधि नाम से एक पोर्टल की शुरुआत की। आयुष राज्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि ई-औषधि पोर्टल का लक्ष्य पारदर्शिता बढ़ाना, सूचना प्रबंधन सुविधा में सुधार लाना, डाटा के इस्तेमाल में सुधार लाना और उत्तरदायित्व बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से आवेदनों की प्रक्रिया के लिए समयसीमा तथा प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में एसएमएस और ई-मेल के जरिए जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय की इस पहल से ई-गवर्नेंस, कारोबारी सुगमता और मेक इन इंडिया की दिशा में हमारी सरकार की प्रतिबद्धता का पता चलता है।
आयुष मंत्रालय में सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि आयुष मंत्रालय चिकित्सकों, निर्माताओं और उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रयासरत है। वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि यह नया ई-पोर्टल आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी ऑटोमेटेड ड्रग हेल्प इनिसियेटिव के लिए एक मूल आधार है। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल लाइसेंस प्रदाता अधिकारी, निर्माताओं और उपभोक्ताओं के लिए मददगार होने के साथ-साथ लाइसेंसशुदा निर्माताओं तथा उनके उत्पादों, रद्द की गई और नकली औषधियों के बारे में जानकारी, शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारी के संपर्क सूत्र भी तत्काल उपलब्ध कराएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]