स्वतंत्र आवाज़
word map

जॉन मॉरिस फायर इंजन ने जीती चैलेंजर ट्रॉफी

रेल संग्रहालय में ऑटोमोबाइल प्रेमियों में आकर्षण का केंद्र

विंटेज कार रैली में दिखा भारतीय रेलवे का समृद्ध इतिहास

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 12 February 2019 12:36:22 PM

indian railways john morris fire engines

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे का 160 वर्ष से भी अधिक का समृद्ध इतिहास है, जो मूर्त और अमूर्त दोनों विरासत का व्‍यापक स्‍वरूप प्रस्‍तुत करता है। वर्षों से भारतीय रेलवे अपनी औद्योगिक सुरक्षा के साथ-साथ भा‍वी पीढ़ियों को जीवंत विरासत का समावेश करने के लिए निरंतर और केंद्रित दृष्टिकोण बनाए रखने का प्रयास कर रही है। प्रथम विश्‍व युद्ध से पूर्व के विंटेज ब्‍लेसाइज चेसिस (1914) पर जॉन मॉरिस अजाक्स फायर इंजन भारतीय रेलवे की गौरवमयी संपत्ति है। इसे राष्‍ट्रीय रेल संग्रहालय दिल्‍ली में संरक्षित किया गया है।
गौरतलब है कि जॉन मॉरिस अजाक्स फायर इंजन ने स्‍टेट्समैन के 53वें संस्‍करण की विंटेज कार रैली में भाग लिया था, जिसमें इसे स्टेट्समैन चैलेंजर ट्रॉफी से नवाजा गया है। यह फायर इंजन हर साल अनेक श्रेणियों में नियमित रूपसे ट्रॉफियां जीतता आ रहा है। राष्‍ट्रीय रेल संग्रहालय इस रैली में 1981 से भाग ले रहा है। वर्ष 2013 तक इसे स्टेट्समैन चैलेंजर ट्रॉफी और 2013 के बाद से इसे रैली में भाग लेनेवाले सबसे पुराने वाहन के लिए इंडियन ऑयल ट्रॉफी से भी सम्‍मानित किया जा रहा है। जॉन मॉरिस अजाक्स फायर इंजन बहुत ही प्रसिद्ध वाहन है और ऑटोमोबाइल प्रेमियों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]