शानदार खेल प्रदर्शन पर बच्चों को प्रदान किए गए पुरस्कार
प्रतियोगिताओं से बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा को प्रोत्साहनस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 11 February 2019 03:53:59 PM
लखनऊ। किड्स कैम्प स्कूल अलीगंज लखनऊ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने योगा, जिम्नास्टिक, मार्शल आर्ट्स, साइकिल रेस, रिले रेस, ड्रिल आदि खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। किड्स कैम्प स्कूल की प्रधानाचार्या नामिता सिंह ने इस अवसर पर कहा है कि किड्स कैम्प स्कूल विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के साथ ही उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता रहता है। खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूपमें शामिल हुईं शालिनी सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनको पुरस्कार प्रदान किए।