स्वतंत्र आवाज़
word map

यूपी कॉप एप से ट्रेन में खोया बैग मिला

कुंभ में पुलिस और बुनियादी सुविधाओं का प्रबंधन

कुंभ आए विदेशी पर्यटक ने की पुलिस की सराहना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 2 February 2019 02:30:31 PM

lost bag found in train from up coop app

कुंभ। रूस के व्लॉडिमीर कुम्भ मेला प्रयागराज आए थे, जिन्होंने ट्रेन में नई दिल्ली से प्रयागराज यात्रा के दौरान अपना सामान खो दिया था, जिसमें उनका पासपोर्ट, लेंस, सिमकार्ड और पैसे थे। उन्होंने कुम्भ मेला पुलिस से सम्पर्क किया तो मेला पुलिस ने उन्हें यूपी कॉप एप से अपने खोये हुए सामान की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कुम्भ मेला पुलिस ने एसपी जीआरपी प्रयागराज हिमांशु कुमार से सम्पर्क कर समस्त विवरण प्रदान किए और तत्काल कार्रवाई करते हुए खोये हुए बैग को बरामद कर लिया।
व्लॉडिमीर ने यूपी पुलिस को इस तत्पर कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया है और कहा है कि एप के माध्यम से त्वरित शिकायत दर्ज होना और सामान की तत्काल बरामदगी होना विश्व की श्रेष्ठतम पुलिस के मापदंड को स्थापित करता है और यह एक अकल्पनीय अनुभव है। व्लॉडिमीर ने कुम्भ आने को एक अत्यंत सुखद अनुभव बताया और एक पत्र के माध्यम से यूपी पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रकार यूपी कॉप एप जनसामान्य के लिए एक मददगार एप साबित हुआ है। गौरतलब है कि प्रयागराज कुंभ में पुलिस सहायता और बुनियादी सुविधाओं के प्रबंधन की काफी सराहना हो रही है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]