स्वतंत्र आवाज़
word map

वायुसेना विद्यालय बमरौली का वार्षिकोत्सव

एयर कमोडोर से विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति का प्रोत्साहन

वायुसेना विद्यालय बमरौली को सर्वश्रेष्ठ ट्रॉफी से नवाजा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 1 February 2019 04:48:29 PM

air force school bamrauli best school trophy

प्रयागराज। वायुसेना विद्यालय बमरौली ने 'परम्परा' प्रसंग पर अपना वार्षिकोत्सव 2018-19 धूमधाम से मनाया। वायु अफसर कमाडिंग वायुसेना स्टेशन बमरौली के एयर कमोडोर शंकर श्रीवास्तव और उनकी पत्नी अमिता श्रीवास्तव अध्यक्ष अफवा वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूपमें शामिल हुईं। इस अवसर पर वायुसेना विद्यालय बमरौली की प्रिंसिपल टी चंद्रावती विष्णु ने विद्यालय के हैड बॉय और हैड गर्ल के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। दोनों ने दीप प्रज्वलित करके सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया।
एयर कमोडोर शंकर श्रीवास्तव ने वार्षिकोत्सव में वायुसेना विद्यालय बमरौली को मध्य वायुकमान के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की ट्रॉफी से नवाजा, जिसे विद्यालय की प्रिंसिपल ने प्राप्त किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को भी उनकी शैक्षिक उपलब्धियों एवं विलक्षण प्रतिभाओं के लिए पुरस्कृत किया। एयर कमोडोर शंकर श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों संबोधित करते हुए उन्हें लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रिंसिपल टी चंद्रावती विष्णु ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियां गिनाईं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]