स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारत के अमरीका में पर्यटन विकास के प्रयास'

न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ट्रैवल शो में भारत को उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार

ट्रैवल शो में फोकस ऑन इंडिया पर केंद्रित गतिविधियां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 30 January 2019 03:44:19 PM

secretary ministry of tourism yogendra tripathi receiving excellence award

न्‍यूयॉर्क/ नई दिल्ली। भारत ने हाल ही में हुए न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ट्रैवल शो 2019 में ‘बैस्‍ट इन शो’ के लिए उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार प्राप्‍त किया है। न्‍यूयॉर्क में 25 से 27 जनवरी तक आयोजित उत्तरी अमेरिका का यह सबसे बड़ा ट्रैवल शो था। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने अमरीका में पर्यटन बढ़ाने के अपने प्रयासों को तेज़ करने के साथ जैकब के जेविट्स सेंटर न्‍यूयॉर्क में न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ट्रैवल शो 2019 में ‘प्रजेंटिंग पार्टनर’ के रूपमें भाग लिया था, ताकि भारत की उपस्थिति को बढ़ाया जा सके और अमेरिकी निर्गामी यात्रा बाज़ार में उसकी हिस्‍सेदारी बढ़ाई जा सके।
पर्यटन सचिव योगेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्‍व में एक उच्‍चस्‍तरीय प्रतिनिधमंडल और भारत के पर्यटन उद्योग के साझेदारों ने इस शो में भाग लिया। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ट्रैवल शो में फोकस ऑन इंडिया, भारत पर केंद्रित गतिविधियों, उपभोक्‍ता सेमिनारों, भारत के सांसकृतिक कार्यक्रमों, भारतीय व्‍यंजनों और भोजन के स्‍वाद का आयोजन किया गया। पर्यटन सचिव ने शो के दौरान व्‍यापार आधार सत्र में अमेरिका के जाने-माने अनेक यात्रा व्‍यवसायियों के साथ बातचीत की और अमेरिका में भारत को स्‍थापित करने के लिए उनसे लगातार सहयोग देने का आग्रह किया। न्‍यूयॉर्क के स्‍टॉक एक्‍सचेंज में क्‍लोजिंग बैल समारोह के दौरान भारत को सम्‍मानित किया गया था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]