स्वतंत्र आवाज़
word map

रेडियो जॉकी करेंगे मतदाताओं को जागरुक

चुनाव आयोग की एफएम चैनलों के लिए खास कार्यशाला

मतदाता जागरुकता पर बुनियादी सूचनाएं प्रदान की गईं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 23 January 2019 01:21:10 PM

radio jockeys workshop for voter awareness

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता जागरुकता के लिए रेडियो जॉकियों की कार्यशाला आयोजित की, जिसमें आकाशवाणी और विभिन्न निजी एफएम चैनलों में बिग एफएम, रेड एफएम, फीवर 104 एफएम, रेडियो नशा, इश्क एफएम और रेडियो सिटी जैसे प्रमुख एफएम चैनलों के कुल 19 रेडियो जॉकियों ने हिस्सा लिया। सत्र के दौरान उन्हें मतदाताओं को शिक्षित करने की जानकारी दी गई। यह कार्यशाला चुनाव आयोग की उस गतिविधि का हिस्सा है, जिसके तहत आयोग प्रमुख हितधारकों के साथ सहयोग कर रहा है। एफएम रेडियो महत्वपूर्ण माध्यमों में शामिल है, जो मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ता है। कार्यशाला का आयोजन इसलिए किया गया है, ताकि रेडियो जॉकियों को चुनाव प्रक्रिया से परिचित कराया जा सके और वे अपने श्रोताओं तक सटीक जानकारी पहुंचाने में मदद कर सकें।
भारत निर्वाचन आयोग के सचिव एके पाठक ने सत्र की शुरूआत करते हुए कार्यशाला की भूमिका प्रस्तुत की। उन्होंने चुनाव आयोग के मतदाता शिक्षा के लिए उठाए जाने वाले विभिन्न कदमों की जानकारी दी, जिनमें ईवीएम वीवीपैट के प्रति जागरुकता और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में विवरण की जानकारी संबंधी अभियान पर विशेष बल दिया गया। निदेशक पदमा आंगमो ने प्रतिभागियों के साथ बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए। इसके उपरांत एक क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें दिलचस्प सवालों के जरिए मतदाता जागरुकता पर बुनियादी सूचनाएं प्रदान की गईं। भारत निर्वाचन आयोग के अवर सचिव सुजीत कुमार मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]