स्वतंत्र आवाज़
word map

एटीएस कार्यालय में मीडिया-पुलिस कार्यशाला

आतंकवादी घटनाओं की रिपोर्टिंग पर मीडिया को सुझाव

मीडिया भीड़ व अफवाहों को कंट्रोल करने में मदद करे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 10 January 2019 04:18:39 PM

media-police workshop in ats office

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस के आईजी ने एटीएस कार्यालय गोमतीनगर लखनऊ में आतंकवादी घटनाओं की रिपोर्टिंग के सम्बंध में मीडिया-पुलिस कार्यशाला का शुभारम्भ किया। एएसपी लखनऊ अमित कुमार ने कार्यशाला में मुख्यवक्ता के रूपमें जस्टिस वर्मा आयोग के निर्धारित गाइडलाइंस और ब्यूरो चीफ हिंदुस्तान आनंद सिन्हा के आतंकवादी और हिंसक घटनाओं की रिपोर्टिंग के सिद्धांत, सावधानियां और मानवीय पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए। मीडिया-पुलिस कार्यशाला में जिन मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई, उनमें जब भी कोई आतंकवादी घटना हो तो मीडिया घटनास्थल से सुरक्षित दूरी बनाकर रखे, मीडिया घटनास्थल पर एकत्रित भीड़ और अफवाहों को कंट्रोल करने में मदद करे, बम विस्फोट जैसी आतंकवादी घटना होने पर घटनास्थल पर कुछ और भी विस्फोटक छुपे हो सकते हैं, इसलिए मीडिया घटनास्थल से दूरी बनाकर रखे, किसी भी आतंकवादी घटना की मीडिया लाइव रिपोर्टिंग न करे, मीडिया गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम को तबतक उजागर न करे, जबतक कोई आधिकारिक पुष्टि ना हो जाए।
मीडिया-पुलिस कार्यशाला में एनएसजी लखनऊ पुलिस, एटीएस के अधिकारी और मीडिया के गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने-अपने अनुभवों को साझा करते हुए आतंकवादी घटनाओं की रिपोर्टिंग के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव और विचार साझा किए। मीडिया-पुलिस कार्यशाला के संयोजक पुलिस महानिरीक्षक एटीएस उत्तर प्रदेश के असीम अरुण ने वक्ताओं और एनएसजी के अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कार्यशाला में आतंकवादी घटनाओं की रिपोर्टिंग के संबंध में हुए महत्वपूर्ण विचार-विमर्श के‌ लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]