स्वतंत्र आवाज़
word map

भाजपा के 15 जनवरी से प्रबुद्ध जन सम्मेलन

प्रबुद्ध वर्ग को भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताई जाएंगी

कमिश्नरी स्तर पर प्रबुद्ध सम्मेलन की व्यापक तैयारियां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 4 January 2019 03:56:59 PM

prabuddh jan sammelan in-charge neelima katiyar

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी 15 जनवरी से 10 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश में कमिश्नरी स्तर पर प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित करेगी। भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रबुद्ध जन सम्मेलनों के आयोजन को लेकर एक बैठक हुई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने कहा कि प्रबुद्ध जन सम्मेलनों के माध्यम से भाजपा सरकार की उपलब्धियों को समाज के प्रबुद्ध वर्ग तक पहुंचाया जाएगा। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं प्रबुद्ध जन सम्मेलन प्रभारी नीलिमा कटियार ने बैठक में बताया कि प्रबुद्ध सम्मेलन प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, शिक्षक, विधि, चिकित्सा, आर्थिक, व्यवसायिक, सांस्कृतिक व लघु उद्योग प्रकोष्ठ आयोजित करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में सम्मेलन की तैयारियों को लेकर 5 से 7 जनवरी के बीच बैठक होगी, जिन बैठकों में आठों प्रकोष्ठों से 5-5 कार्यकर्ता उपस्थित होंगे, जिन्हें सम्मेलन से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
नीलिमा कटियार ने कहा कि सरकार में लम्बे समय से लटकी करीब साढ़े तीन लाख करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं की बाधाएं दूर की गई हैं, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के माध्यम से भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी व्यवस्था को लेकर हम प्रबुद्ध वर्ग के बीच पहुंच रहे हैं। प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने बताया कि प्रबुद्धजन सम्मेलन में केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के एक-एक मंत्री उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन के संयोजन का दायित्व क्षेत्रीय पदाधिकारियों पर होगा। प्रत्येक जनपद से अधिवक्ता, अध्यापक, चिकित्सक, इंजीनियर, सीए, लघु उघमी, साहित्यकार व कलाकार आदि को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक को प्रकोष्ठ प्रभारी शिव कुमार पाठक ने भी संबोधित किया। बैठक में संबंधित प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, सह संयोजक, प्रबुद्ध जन सम्मेलन के जिला प्रमुख, क्षेत्रीय प्रमुख व क्षेत्रीय संयोजक उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]