स्वतंत्र आवाज़
word map

पुलिस बल खेल प्रतिभाएं प्रोत्साहित करें-राठौर

दिल्ली में‌ अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप

समापन कार्यक्रम में विजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल बांटे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 15 December 2018 01:12:03 PM

minister of sports honored the winning teams

नई दिल्ली। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ‌67वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2018 के समापन कार्यक्रम में विजेता टीमों को ट्रॉफी और पदक प्रदान कर सम्मानित किया। खेल राज्यमंत्री ने 4x400 रिले दौड़ के प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किए। विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को बधाई देते हुए खेल राज्यमंत्री ने कहा कि खेल शारीरिक सौष्ठव, टीम भावना और नेतृत्व के गुणों को प्रोत्साहन देते हैं, जो पुलिस बलों के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने अनुशासन प्रशिक्षण, मुस्तैदी और नए मानकों को स्थापित करने और 50 वर्ष पूरे करने पर सीआईएसएफ को बधाई भी दी।
खेल राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इस साल के आरंभ में केंद्र सरकार के खेलो इंडिया स्कूल गेम्स कार्यक्रम के सफल आयोजन का हवाला देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम खेल क्षेत्र में नई क्रांति लाया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 1500 खेल प्रतिभाओं की पहचान की गई है, जिन्हें अगले 8 वर्ष तक प्रशिक्षण दिया जाएगाए प्रत्येक खिलाड़ी के प्रशिक्षण पर 5 लाख रुपये का सालाना खर्च आएगा। उन्होंने कहा कि खेल के बारे में अवधारणा बदल रही है और खेलों में व्यापक बदलाव आ रहे हैं। उन्होंने सभी पुलिस बलों से अपने बल में सभी राज्यों में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने एक स्मारिका भी जारी की। पांच दिन का यह आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ, जिसमें 34 टीमों के लगभग 1100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन और बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]