स्वतंत्र आवाज़
word map

कार्मिक राज्यमंत्री से मिले रेलवे अधिकारी

रेलवे में काडर से संबंधित मुद्दे के समाधान की मांग

राज्यमंत्री ने दिया समुचित कार्रवाई का आश्वासन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 15 December 2018 01:07:46 PM

railway officials met the minister of state for personnel

नई दिल्ली। केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन विभाग में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से रेलवे अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। रेलवे अधिकारियों ने राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से अपने काडर से संबंधित मुद्दे के समाधान के लिए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के हस्तक्षेप की मांग की और भारतीय रेलवे कार्मिक अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद माथुर के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने डॉ जितेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। सदस्यों ने रेलवे बोर्ड में मेम्बर स्टाफ के पद को काडर में शामिल करने को लेकर कार्मिक प्रशिक्षण विभाग की काडर समीक्षा समिति की सिफारिशों को मंजूरी दिए जाने के बारे में अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। सदस्यों ने राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह को यह भी बताया कि रेलवे बोर्ड ने इस मामले में अलग दृष्टिकोण अपनाया है।
भारतीय रेलवे कार्मिक अधिकारी एसोसिएशन ने ज्ञापन में यह बताया है कि आईआरपीएस काडर के अधिकारियों के पास स्थापना, काडर प्रबंधन, औद्योगिक संबंध और श्रम कानून से संबंधित विषयों के संचालन का अनुभव होता है और इस प्रकार वे सभी विभागों के सभी कर्मचारियों के काडर प्रबंधन में विविध अनुभव रखते हैं, इसलिए उन्होंने कार्मिक प्रशिक्षण विभाग से हस्तक्षेप की मांग की है। कार्मिक राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि वे मामले से संबंधित सभी विवरणों का पता लगाकर समुचित कार्रवाई करेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]