स्वतंत्र आवाज़
word map

दिल्‍ली में खादी ग्रामोद्योग आयोग का प्रशिक्षण केंद्र

स्‍टार्टअप उद्योगों को तैयार करने में होगा मददगार-गिरिराज सिंह

केवीआईसी में सरसों तेल उत्‍पादक ईकाई का भी किया उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 14 December 2018 02:46:42 PM

inauguration of mustard oil producing unit in kvic

नई दिल्‍ली। केंद्रीय सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम राज्‍यमंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्‍ली में गांधी दर्शन राजघाट में खादी ग्रामोद्योग आयोग के एक बहुविषयी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय के साथ सार्वजनिक और निजी भागीदारी के प्रारूप में ‘समाधान’ नाम से एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान भी स्‍थापित किया गया, जिसका लक्ष्य उद्यमियों, उद्योगों, कंपनियों और संस्‍थाओं को उद्योग एवं कारोबार पर आधारित व्‍यापक मार्गनिर्देश और गुणवत्तापूर्ण जानकारी प्रदान करना है। गिरिराज सिंह ने इस अवसर पर केवीआईसी कार्यालय में सरसों तेल उत्‍पादक ईकाई का भी उद्घाटन किया और कहा कि यह संस्‍थान अधिकाधिक संख्‍या में सफल उद्यमियों और उद्योगजगत के लिए कुशल व्‍यावसायियों को तैयार करने के लिए विषय आधारित बहुमूल्‍य ज्ञान प्रदान करने में एक सामाजिक सलाहकार के रूपमें काम करेगा।
सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम राज्‍यमंत्री गिरिराज सिंह ने आशा व्‍यक्‍त की कि यह संस्‍थान उद्योगजगत को एक ऐसा मंच उपलब्‍ध कराएगा, जो अनेक प्रारूप विकसित करते हुए बड़ी संख्‍या में स्‍टार्टअप उद्योगों को तैयार करने में मददगार साबित होगा, इसके तहत सभी भागीदारों के बीच वाणिज्‍यीकरण के माध्‍यम से प्रारंभिक निवेश, परिपक्‍वता और विकास संबंधी गतिविधियां शामिल होंगी। केवीआईसी के अध्‍यक्ष विनय कुमार सक्‍सेना ने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रत्‍यक्ष वीडियो, पूंजी निवेश और औद्योगिक प्रक्रियाओं के बारे में उद्योगजगत के विशेषज्ञों के वीडियो लेक्‍चरों से केवीआईसी के कार्यक्रमों के लिए एक व्‍यापक मंच तैयार करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय में सचिव डॉ अरुण कुमार पांडा और मंत्रालय एवं केवीआईसी के अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]