स्वतंत्र आवाज़
word map

'प्रवासी भारतीय देश के विकास में महत्‍वपूर्ण भागीदार'

भारत को जानिए कार्यक्रम पर आए प्रवासी छात्र गृह राज्‍यमंत्री से मिले

रिजिजू ने प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने का न्योता भी दिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 10 December 2018 02:42:19 PM

pravasi bharatiya vidyarthi dal met the minister of state for home

नई दिल्‍ली। भारतीय विदेश मंत्रालय और आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित भारत को जानिए कार्यक्रम के तहत 25 दिवसीय भारत यात्रा पर आठ देशों से आए प्रवासी भारतीय छात्रों के दल ने दिल्‍ली में केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की। किरेन रिजिजू ने इस अवसर पर प्रवासी भारतीय छात्रों का स्वागत किया और उनसे कहा कि जब वे अपनी यात्रा से वापस स्वदेश लौटे तो भारत की विकासगाथा के दूत के रूपमें भारत यात्रा के अपने अनुभवों से पूरी दुनिया को भी अवगत कराएं। उन्‍होंने कहा कि भारत सरकार प्रवासी भारतीयों के महत्‍व को समझती है और उनके साथ संपर्क बनाए रखने के लिए एक सशक्‍त नीति भी लेकर आई है। गृह राज्‍यमंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीय देश के विकास में महत्‍वपूर्ण भागीदार हैं और उन्होंने भारत यात्रा के दौरान यह देखा होगा कि भारत में किस तरह एवं गति से विकास हो रहा है।
केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि भारत सरकार ने विकास को गति देने के लिए कई क्रांतिकारी सुधार किए हैं, जो प्रवासी भारतीयों के लिए बड़े अवसर लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि इन साढ़े चार वर्ष के दौरान सरकार ने प्रवासी भारतीयों के लिए र्स्‍टाटअप इंडिया और मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं में निवेश के लिए अवसर बनाए हैं, इसके लिए कई नियमों में ढील देकर कारोबार करना आसान बनाया है और प्रवासी भारतीयों को देश में निवेश के बड़े अवसर प्रदान करने के लिए विनिवेश नीति पर विशेष जोर दिया है। किरेन रिजिजू ने प्रवासी भारतीय छात्रों को देश में ग्‍लोबल इनिशिएटिव फॉर एकेडमिक नेटवर्क, व्रज योजना, मिशन शोध गंगा तथा ऐसी ही कर्इ अन्‍य छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी दी और उनसे इसका लाभ उठाने को कहा। उन्होंने बताया कि केआईपी 18 से 30 साल के आयुवर्ग के प्रवासी भारतीय युवाओं के लिए की गई ऐसी पहल है, जिससे वे अपनी मातृभूमि से जुड़ने की भावना महसूस कर सकें और देश में हो रहे बड़े बदलाव से प्रेरणा ले सकें। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी पहल है, जो उन्‍हें समकालीन भारत के विभिन्‍न पहलुओं के साथ ही देश की कला, विरासत और संस्‍कृति के भिन्‍न रूपों से भी जोड़ने का काम करेगी।
गृह राज्‍यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि भारत एक मात्र ऐसा देश है, जिसके नाम पर एक महासागर का नाम रखा गया है। उन्होंने कहा कि पर्वत श्रृंखलाओं से लेकर तटवर्ती क्षेत्रों तक और रेगिस्‍तान से लेकर विशाल कच्‍छ वन क्षेत्रों तक भारत असीम अनुभव प्रदान करता है। उन्‍होंने छात्रों से कहा कि वे 15 हजार फुट की ऊंचाई पर स्‍थिति दूरदराज के गावों को देखने के लिए भी समय निकालें। गृह राज्‍यमंत्री ने छात्रों को जानकारी दी कि अगला प्रवासी भारतीय दिवस जनवरी में वाराणसी में होगा, इस उपलक्ष्‍य में प्रवासी भारतीयों को गणतंत्र दिवस के साथ ही कुंभ स्नान में हिस्‍सा लेने का भी मौका मिलेगा। उन्‍होंने सरकार की ओर से भारत को जानिए यात्रा पर आए युवाओं को प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने का न्योता भी दिया है। उन्होंने बताया कि वृद्ध प्रवासी भारतीयों के लिए एक विशेष प्रवासी तीर्थयात्रा का आयोजन भी किया जा रहा है।
आंध्र प्रदेश सरकार के साथ मिलकर विदेश मंत्रालय ने 20 नवंबर से 14 दिसंबर तक 49वें भारत को जानिए कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य प्रवासी भारतीयों को देश के साथ जोड़ना है। इस यात्रा में शामिल प्रवासी भारतीय युवा आंध्र प्रदेश और दिल्‍ली का भ्रमण करने के साथ ही आगरा भी देखेंगे। इन युवाओं ने अपनी यात्रा के दौरान राज्‍य और केंद्र सरकार के कई अधिकारियों से मुलाकात की और देश में हो रही प्रगति के बारे में जाना। वर्ष 2004 से अबतक विदेश मंत्रालय ऐसी 48 यात्राएं आयोजित कर चुका है, जिसमें 1612 प्रवासी भारतीय युवा हिस्‍सा ले चुके हैं। इसबार की यात्रा में ऐसे 40 प्रवासी भारतीय युवा शामिल हैं, जिनमें 22 महिलाएं हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]