स्वतंत्र आवाज़
word map

सैन्य मेडिसिन पर आसियान देशों की बैठक

रक्षामंत्रियों एवं विशेषज्ञों ने की विभिन्न विषयों पर चर्चा

लखनऊ में सेना के मध्य कमान मुख्यालय में हुई बैठक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 3 December 2018 03:05:53 PM

meeting of defense ministers and experts from asean countries

लखनऊ। आसियान देशों के रक्षामंत्रियों और विशेषज्ञ कार्यसमूह की चार दिवसीय सैन्य मेडिसिन विषय पर बैठक लखनऊ छावनी में सेना के मध्य कमान मुख्यालय में हुई। बैठक का उद्देश्य आसियान देशों और आसियान प्लस देशों के साथ असैन्य सहयोग के दौरान मेडिकल ऑपरेशनों विशेषकर आपदा बचाव मिशन एवं मानवीय सहायता के दौरान बेहतर तालमेल स्थापित करना है। यह बैठक 6 दिसंबर 2018 तक चलेगी।
सैन्य मेडिसिन विषय पर बैठक में भाग लेने वाले आसियान देशों में इंडोनेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपिंस, म्यांमार, लाओस, वियतनाम, कम्बोडिया एवं ब्रूनी तथा आसियान प्लस देशों में संयुक्तराष्ट्र अमेरिका, रूस, चीन, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान एवं दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधि प्रमुख रूपसे शामिल हो रहे हैं। इस दौरान भारत-म्यांमार के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई, भारतीय सेना की ओर से इसमें चिकित्सा सेवाओं के महानिदेशालय तथा रक्षा सहयोग विभाग के प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। बैठक के तीसरे चरण में सैन्य मेडिसिन तथा फील्ड प्रशिक्षण जैसे मुख्य विषयों सहित द्वितीय आसियान सैन्य मेडिसिन सम्मेलन पर चर्चा की गई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]