स्वतंत्र आवाज़
word map

मैरी कॉम भारत का गौरव-जुआल ओराम

जनजातीय कार्यमंत्री ने किया मैरी कॉम का सम्मान

आदि महोत्सव का आयोजन बहुत ही उत्साहवर्धक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 1 December 2018 01:22:45 PM

minister of tribal affairs honors mary kom

नई दिल्‍ली। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय और ट्राइफेड ने दिल्ली हाट में आयोजित आदि महोत्सव के समापन दिवस पर छह बार की महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियन मैरी कॉम का भव्य सम्मान किया। मैरी कॉम ट्राइब्स की ब्रांड एंबेस्डर भी हैं। आदि महोत्सव के दौरान देशभर के जनजातीय दिग्गज शिल्पकारों के विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित किया गया था। इसका आयोजन जनजातीय कार्य मंत्रालय और ट्राइफेड ने 16 से 30 नवंबर तक किया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता जनजातीय कार्यमंत्री जुआल ओराम ने की। मैरी कॉम का सम्मान करते हुए जुआल ओराम ने कहा कि मैरी कॉम भारत का गौरव हैं, जिन्होंने अभी हाल में छठवीं महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है, इस तरह उन्होंने विश्व में किसी भी महिला मुक्केबाज के जीते जानेवाले अधिकतम स्वर्ण पदकों का पुराना तोड़ दिया है। जनजातीय कार्यमंत्री ने कहा कि मैरी कॉम का सम्मान करते हुए जनजातीय कार्य मंत्रालय और ट्राइब्स इंडिया को गर्व हो रहा है, वे ट्राइब्स इंडिया के पंचतंत्र वर्ग के उत्पादों की ब्रांड एंबेस्डर भी हैं, जिन्हें देशभर के जनजातीय दिग्गज शिल्पकार तैयार करते हैं।
आदि महोत्सव की विशेष बात यह रही कि महोत्सव के दौरान सभी जनजातीय कारोबारी स्टॉलों पर क्रेडिट, डेबिट कार्डों के जरिए भुगतान की सुविधा उपलब्ध थी, जो कैशलेस के प्रति राष्ट्रीय आकांक्षा का प्रतीक है। इस अवसर पर जनजातीय कार्य राज्यमंत्री जसवंतसिंह सुमनभाई भाभोर और 20 से अधिक राज्यों से आए एक हजार से अधिक जनजातीय शिल्पकार उपस्थित थे। इन शिल्पकारों ने महोत्सव के दौरान विभिन्न कलाओं, शिल्पों और खानपान का प्रदर्शन किया। जनजातीय शिल्पकारों और महिलाओं ने बाग, माहेश्वरी, चंदेरी, बनारसी, संबलपुरी साड़ियों सहित विभिन्न हथकरघा और शानदार दस्तकारी पेश की। यह आयोजन जनजातीय शिल्पकारों के लिए बहुत उत्साहवर्धक रहा है और 15 दिनों के दौरान 16 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]