स्वतंत्र आवाज़
word map

'राष्‍ट्रीय विकास में सरकार व नागरिक दोनों खास'

राष्‍ट्रपति को जेटली ने भेंट की 'मेकिंग ऑफ न्‍यू इंडिया' पुस्‍तक

पुस्‍तक में सरकारी नीतियों और कार्यक्रमों का समग्र मूल्‍यांकन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 28 November 2018 01:52:54 PM

ram nath kovind receiving the first copy of the book

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री अरुण जेटली से ‘मेकिंग ऑफ न्‍यू इंडिया : ट्रांसर्फोमेशन अंडर मोदी गवर्न्‍मेंट’ पुस्‍तक की पहली प्रति प्राप्‍त की। अरुण जेटली ने राष्‍ट्रपति भवन में एक समारोह में इस पुस्‍तक का औपचारिक रूपसे विमोचन किया। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि समसामयिक शासन ने नए भारत के समावेशी विचार को मूर्तरूप प्रदान करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्‍होंने कहा कि समावेशन नारा मात्र नहीं है, सरकार ने इस सिद्धांत को नीति निर्माण के केंद्र में रखा है। उन्‍होंने कहा कि ऐसे सामाजिक-आर्थिक समूहों को समग्र ढंग से मुख्‍यधारा में लाने के लिए असंख्‍य उपाय किए गए हैं, जो अभीतक भारत की विकासगाथा में पिछड़े हुए थे।
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि यह कहना गलत है कि विकास की यात्रा में सिर्फ सरकार आगे बढ़ रही है। उन्‍होंने कहा कि जिस उत्‍साह के साथ आम नागरिकों ने योगदान किया है, उसे भी समझने की आवश्‍यकता है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि ‘मेकिंग ऑफ न्‍यू इंडिया’ पुस्‍तक में विभिन्‍न नीतियों और कार्यक्रमों का समग्र मूल्‍यांकन करने का प्रयास किया गया है, इससे पाठकों को राष्‍ट्रीय विकास की यात्रा के विभिन्‍न आयामों को समझने में मदद मिलेगी। यह पुस्‍तक डॉ बिबेक देबरॉय, डॉ अर्निबान गांगूली और किशोर देसाई ने संपादित की है, इसमें अर्थव्‍यवस्‍था से लेकर कूटनीति, शिक्षा और सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य तक विभिन्‍न विषयों पर 51 निबंध शामिल किए गए हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]