स्वतंत्र आवाज़
word map

'देश में संचार नेटवर्क का राष्ट्रव्यापी संचालन'

दिल्ली में पुलिस संचार प्रमुखों के सम्मेलन का उद्घाटन

विषय 'पुलिस संचार का आधुनिकीकरण और चुनौती'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 19 November 2018 04:25:04 PM

manoj sinha lighting the lamp at the inauguration of the conference

नई दिल्ली। केंद्रीय संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने 'पुलिस संचार का आधुनिकीकरण और चुनौती' विषय पर आज नई दिल्ली में पुलिस संचार के अखिल भारतीय प्रमुखों के सम्मेलन का उद्घाटन किया, जिसका आयोजन पुलिस संचार व्यवस्था के लिए गृह मंत्रालय के एक नोडल सलाहकार निकाय के रूपमें समन्वय पुलिस वायरलेस निदेशालय ने किया। मनोज सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस संचार निदेशालय विभिन्न समन्वित गतिविधियों के अलावा कारगर पुलिस संचालन के लिए संचार सुविधा प्रदान करने की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि डीसीपीडब्ल्यू राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिसबलों को जोड़ते हुए राष्ट्रव्यापी संचार नेटवर्क का संचालन कर रहा है। उन्होंने सम्मेलन के आयोजन के लिए पुलिस वायरलेस के समन्वय निदेशक आनंद स्वरूप को भी बधाई दी।
डीसीपीडब्ल्यू के निदेशक आनंद स्वरूप ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य सभी हितधारकों को एक मंच पर लाना है, ताकि पुराने विषयों, श्रेष्ठ व्यवहारों को साझा करने, संचार के सभी पहलुओं पर विचार करने और संचार के क्षेत्र में नवाचार एवं आधुनिकीकरण के विषयों पर विचार-विमर्श किया जा सके। उन्होंने कहा कि सम्मेलन भारत में संचार की चुनौतियों के समाधान के लिए व्यावसायिक प्रोत्साहन भी देता है। आनंद स्वरूप ने कहा कि सम्मेलन मेक इन इंडिया तथा स्टार्टअप को दिखाने का एक मंच है, जहां कौशल विकास के लिए हितधारक अपने अनुभव साझा करेंगे। सम्मेलन में राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों, सीएपीएफ प्रमुखों, गृह मंत्रालय, दूरसंचार विभाग के वायरलेस योजना आयोग, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लाइड प्रयोगशाला और अन्य प्रतिष्ठित संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]