स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत में उद्यमशीलता को प्रोत्साहन-उद्यम सचिव

भारत में मौजूद हैं 63 मिलियन सूक्ष्म व लघु और मझौले उद्योग

भारत-ताइवान एसएमई विकास फोरम में भारतीय शिष्टमंडल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 16 November 2018 01:16:01 PM

indian delegation in indo-taiwan sme development forum

ताईपेई/ नई दिल्ली। भारत सरकार में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम सचिव डॉ अरुण कुमार पांडा भारत-ताइवान एसएमई विकास फोरम में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसका आयोजन ताइवान की राजधानी ताईपेई में 13 से 17 नवंबर तक हो रहा है। डॉ अरुण कुमार पांडा ने इस अवसर पर कहा कि भारत में एमएसएमई सेक्टर की महत्वपूर्ण स्थिति है, इस समय भारत में 63 मिलियन सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्योग मौजूद हैं, जिनमें 111 मिलियन से अधिक लोगों को रोज़गार प्राप्त है और यह सेक्टर कृषि के बाद सबसे अधिक रोज़गार प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि ये उद्योग 8 हजार से अधिक वस्तुओं का उत्पादन करते हैं, जिनमें पारंपरिक वस्तुओं से लेकर हाईटेक वस्तुएं शामिल हैं।
डॉ अरुण कुमार पांडा ने स्टार्टअप इंडिया के तहत भारत सरकार की पहलों के बारे में कहा कि भारत में उद्यमशीलता की संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए स्टार्टअप इंडिया और स्टैंडअप इंडिया जैसे कार्यक्रम शुरू किए गए हैं, परिणामस्वरूप भारत के पास विश्व में तीसरी सबसे बड़ी स्टार्टअप इको-प्रणाली तैयार हो गई है, जहां 26 हजार से अधिक स्टार्टअप काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि फोरम में सामान्य इंजीनियरिंग, वाहनों के कलपुर्जे, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्लास्टिक के उत्पादन से संबंधित 20 उद्योग हिस्सा ले रहे हैं। इन उद्योगों का उद्देश्य अपने-अपने क्षेत्रों में ताइवान की कंपनियों के साथ सहयोग करना है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]