स्वतंत्र आवाज़
word map

कोच्चि में आईओएनएस का वर्षगांठ समारोह

आईओएनएस भारत की खास क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा पहल

नौसेना प्रमुख ने किया 'स्‍पेशल कवर' का विमोचन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 14 November 2018 01:45:33 PM

chief of naval staff released special cover

कोच्चि। नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने कोच्चि के लुलु अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन केंद्र में ‘स्‍पेशल कवर’ के विमोचन के साथ हिंद महासागर नौसैनिक सिम्‍पोजियम के 10वें वर्षगांठ समारोह का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि आईओएनएस भारत की फरवरी 2008 में लांच की गई अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा पहल है, जो नौसेना पेशेवरों के बीच सूचना प्रवाह बढ़ाने की पहल करता है। आईओएनएस के स्‍पेशल कवर में हिंद महासागर और हिंद महासागर क्षेत्र के तटीय देशों का मानचित्र है, जो क्षेत्र के भौगोलिक राजनीतिक महत्‍व को दर्शाता है, इसमें एक नौका का चित्रण है, जो क्षेत्र के पड़ोसियों के उपयोग में लाए जाने वाले प्राचीन व्‍यापार मार्गों तथा क्षेत्र में सामाजिक-सांस्‍कृतिक संपर्क वाले देशों के महत्‍व को दिखाता है।
सदस्‍य देशों के राष्‍ट्रीय ध्‍वज कवर का अभिन्‍न हिस्‍सा हैं और यह समुद्री सुरक्षा, सद्भाव और क्षेत्र में विकास के समान हितों को समर्थन देता है। आईओएनएस वर्षगांठ समारोह में बांग्‍लादेश, ईरान, जापान, मेडागास्‍कर, मालदीव, मॉरीशस, मोजांबिक, नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्‍त अरब अमीरात के नौसेना के प्रमुख एवं 16 अन्‍य आईओएनएस सदस्‍य देशों के वरिष्‍ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया। स्‍पेशल कवर के विमोचन के बाद एक गोष्‍ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख अतिथि वक्‍ताओं ने हिंद महासागर क्षेत्र में उभरते समुद्री खतरों, बेहतर समन्‍वय के लिए आईओएनएस का लाभ उठाने, संसाधन साझा करने तथा क्षेत्र में समुद्री जागरुकता बढ़ाने के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर केरल के मछली पालन, हार्बर इंजीनियरिंग और काजू उद्योग मंत्री मर्सी कुट्टी अम्‍मा, उत्तरी क्षेत्र के पोस्‍ट मास्‍टर जनरल जितेंद्र गुप्‍ता और इस्‍ला‍मी गणराज्‍य ईरान के नौसेना कमांडर रियर एडमिरल हुसैन खानज़ादी भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]