स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय सेना में भर्ती के लिए आवेदन करें

भारतीय सेना भर्ती कार्यालय आगरा में 15 से भर्तियां

सेना में अभ्य‌र्थियों के लिए अनेक विकल्प खुले

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 5 November 2018 02:33:34 PM

indian army logo

मथुरा। भारतीय सेना भर्ती कार्यालय आगरा छह जिलों-आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद और काजगंज जनपदों के लिए 15 से 27 नवंबर 2018 तक ईगल मैदान आगरा रोड मथुरा में सेना भर्ती रैली का आयोजन करेगा। सेना भर्ती रैली का जिलावार एवं तिथिवार ब्योरा इस प्रकार है- हाथरस जिले के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक लिपिक या स्टोरकीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट एवं वेटेनरी, सैनिक ट्रेड्समैन तथा सैनिक फार्मा पदों हेतु भर्ती रैली 15 नवंबर को, फिरोजाबाद के लिए 16 नवंबर को, अलीगढ़ के अभ्यर्थियों के लिए 17 से 19 नवंबर, आगरा जिले के लिए 20 से 22 नवंबर और कासगंज जिले के अभ्यर्थियों के लिए 22 नवंबर को, मथुरा जिले के लिए 23 से 25 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।
सेना भर्ती कार्यालय आगरा ने अभ्यर्थियों को जानकारी दी है कि वे केवल अपनी श्रेणी और अपने जिले की दी गई निर्धारित भर्ती तिथि के अनुसार ही अपने वांछित शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ भर्ती रैली स्थल पर पहुचें। सैनिक जनरल ड्यूटी पद हेतु निर्धारित आयुसीमा 17 से 21 वर्ष है, जबकि सैनिक तकनीकी, सैनिक लिपिक/ एसकेटी, सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट एवं सैनिक ट्रेड्समैन पदों हेतु 17 से 23 वर्ष है। सैनिक फार्मा के लिए आयुसीमा 19 से 25 वर्ष है। सैनिक लिपिक/ स्टोरकीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट एवं वेटेनरी, सैनिक ट्रेड्समैन तथा सैनिक फार्मा पदों हेतु लिखित परीक्षा एकलव्य स्टेडियम आगरा में 27 जनवरी 2019 को होगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी सेना भर्ती कार्यालय आगरा से संपर्क कर सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]