स्वतंत्र आवाज़
word map

सीएमएस दुनियां के बच्चों की आवाज़-जगदीश गाँधी

'बच्चों के उज्जवल और सुरक्षित भविष्य को समर्पित है सम्मेलन'

लखनऊ में 16 से है विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का सम्मेलन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 5 November 2018 12:14:19 PM

founder of cms lucknow dr jagdish gandhi

लखनऊ। लखनऊ के विख्यात शिक्षण संस्‍थान सिटी मोंटेसरी स्कूल के तत्वावधान में लखनऊ में 'विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 19वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन' की तैयारियां जोरशोर पर हैं। सीएमएस कानपुर रोड लखनऊ के ऑडिटोरियम में यह सम्मेलन 16 नवम्बर से प्रारम्भ हो रहा है। सम्मेलन के संयोजक एवं सीएमएस के संस्थापक डॉ जगदीश गाँधी ने होटल क्लार्क अवध में मीडिया को बताया कि सम्मेलन में मॉरीशस के कार्यवाहक राष्ट्रपति परमाशिवम पिल्ले व्यापूरी समेत 19 देशों के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गवर्नर जनरल, पार्लियामेंट के स्पीकर, न्यायमंत्री, इंटरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीश एवं विश्व प्रसिद्ध शांति संगठनों के प्रमुख आ रहे हैं। डॉ जगदीश गाँधी ने बताया कि इनके अलावा 71 देशों के 365 से अधिक मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् भी सम्मेलन में आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 'भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51' पर आधारित यह ऐतिहासिक सम्मेलन विश्व एकता, विश्व शांति एवं विश्व के ढाई अरब से अधिक बच्चों के उज्जवल एवं सुरक्षित भविष्य को समर्पित है।
डॉ जगदीश गाँधी ने बताया कि विभिन्न देशों के न्यायविद्, कानूनविद् और प्रख्यात हस्तियां 16 नवम्बर को लखनऊ पहुंच जाएंगी और इस दिन सायं 5 बजे सीएमएस ऑडिटोरियम में प्रख्यात हस्तियों के सम्मान में 'स्वागत समारोह' होगा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया साउथ सूडान के सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति चैन रीक मादुत को 'लखनऊ शहर की चाबी' भेंटकर उन्हें सम्मानित करेंगी। सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन 17 नवंबर को प्रात: 9 बजे सीएमएस ऑडिटोरियम में होगा, इससे पूर्व प्रात: 8 बजे विभिन्न देशों के न्यायविद्, कानूनविद् और राष्ट्र प्रमुख सीएमएस के छात्रों के 'विश्व एकता मार्च' का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि लखनऊ आने से पूर्व 71 देशों के सभी गणमान्य दिल्ली में एकत्रित होंगे, जहां 14 नवंबर को उनके सम्मान में राष्ट्रीय आध्यात्मिक सभा, बहाई द्वारा बहाई हाउस (लोटस टेम्पल) में स्वागत समारोह एवं रात्रि भोज का आयोजन किया गया है। भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।
डॉ जगदीश गाँधी ने बताया कि विभिन्न देशों से आए मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश और प्रख्यात हस्तियां 15 नवम्बर को दिल्ली के ली-मेरीडियन होटल में 'जेंडर बेस्ट वायलेंस' विषय पर 'इंटरनेशनल मीडिया कांफ्रेंस' को संबोधित करेंगे। भारत सरकार की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन इस कांफ्रेंस की मुख्य अतिथि होंगी। गणमान्य अतिथि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की समाधि 'राजघाट' भी जाएंगे, जहां वे महात्मा गाँधी को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। ये सभी हस्तियां 16 नवम्बर को नई दिल्ली से लखनऊ प्रस्थान करेंगी एवं प्रात: 10.10 बजे अमौसी एअरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत-अभिनंदन किया जाएगा। डॉ जगदीश गाँधी ने मीडिया से कहा कि सिटी मोंटेसरी स्कूल विश्व में एकता, शांति, न्याय और बच्चों के अधिकारों की आवाज़ उठाता आ रहा है, सीएमएस दुनियां के बच्चों की आवाज़ है। उन्होंने बताया कि सीएमएस के विगत 18 वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में 126 देशों के 1098 मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीश प्रतिभाग कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि सीएमएस का मानना है कि 'भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51' की भावनाओं को आत्मसात कर विश्व में एकता व शांति की स्थापना संभव है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में 17-18 नवम्बर को विभिन्न परिचर्चाओं और विचार विमर्श के निष्कर्ष को 20 नवम्बर को 'लखनऊ घोषणापत्र' के रूप में जारी किया जाएगा।
डॉ जगदीश गाँधी ने बताया कि सम्मेलन में लखनऊ आने वाली इन प्रख्यात हस्तियों में कगामे मोटलैंथे पूर्व राष्ट्रपति दक्षिण अफ्रीका, स्टीपन मेसिक पूर्व राष्ट्रपति क्रोएशिया, अमीनाह गुरीब-फाकिम पूर्व राष्ट्रपति मॉरीशस, एंथोनी थॉमस अकीनास कारमोना राष्ट्रपति त्रिनिदाद एंड टोबैको, इकोबा टी इटालेली गवर्नर जनरल तुवालू, डॉ पकालिथा बी मोसिलिली प्रधानमंत्री लेसोथो, प्रोफेसर ऐरोन मिशैल ओकाये संसद सभापति घाना, शांतिबाई हनुमानजी संसद सभापति मॉरीशस, रेबेका कडागा संसद सभापति उगांडा, डेनियल जेलॉस नदाबिरबे चेयरमैन नेशनल असेम्बली बुरूंडी, मोहम्मद अवज्जार न्यायमंत्री, मोरक्को, मोहम्मद ओगाड न्यायमंत्री, माली, हारून अली सुलेमान न्यायमंत्री तंजानिया, कू खेमलिन डेप्यूटी डायरेक्टर जनरल ऑफ ज्यूडिशियल डेवलपमेंट न्याय मंत्रालय कम्बोडिया, डॉ मॉम लुआंग राजदर्शी जयंकुरा थाईलैंड की राजकुमारी, हेलना एन केनेडी संसद सदस्य ग्रेट ब्रिटेन, डॉ आगस्टो लोपेज क्लारोस अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्री अमेरिका, मैन ही ली चेयरमैन एचडब्ल्यूपीएल साउथ अफ्रीका, डॉ हांग टो टेज, प्रेसीडेंट फेडरेशन ऑफ वर्ल्ड पीस एंड लव ताईवान, प्रोफसर हो चेंग हांग प्रेसीडेंट नेशनल सिंग हुआ यूनिवर्सिटी ताईवान, न्यायमूर्ति एंटोनियो केसी-एमबी मिंडुआ न्यायाधीश इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट नीदरलैंड के नाम उल्लेखनीय हैं।
डॉ जगदीश गाँधी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के प्रतिभागी देशों में अफगानिस्तान, अर्जेंटीना, बांग्लादेश, बेनिन, भूटान, बोलिविया, बोस्निया एंड हर्जेगोविना, बोत्सवाना, ब्राजील, बुर्कीना फासो, कम्बोडिया, कैमरून, कोमोरोस, कोस्टारिका, क्रोएशिया, इक्वाडोर, इजिप्ट, इरीटिया, घाना, ग्वाटेमाला, गुयाना, इजराइल, जमैका, जापान, किर्गिज रिपब्लिक, लेबनान, लेसोथो, लीबिया, मेडागास्कर, मलावी, माली, मंगोलिया, मोरक्को, मोजाम्बिक, म्यांमार, नेपाल, निकारागुआ, नाईजर, पराग्वे, पेरू, फिलीपींस, सेनेगल, सेशल्स, सिंगापुर, सोमालिया, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, सूडान, साउथ सूडान, सूरीनाम, स्वाजीलैंड, स्विटजरलैंड, ताईवान, तंजानिया, थाईलैंड, टोगो, ट्यूनीशिया, टर्की, तवालू, युगांडा, इंग्लैण्ड, अमेरिका, वेनेजुएला, यमन, जाम्बिया, जिम्बाब्वे एवं भारत के न्यायाधीश प्रमुख हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]