स्वतंत्र आवाज़
word map

देश के शीर्ष 100 बैंकों में जालसाजी की समीक्षा

सतर्कता आयुक्तों ने जितेंद्र सिंह को सौंपी विश्लेषण रिपोर्ट

बैंकों में परिचालन धोखाधड़ी और लेन-देन की विसंगतियां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 18 October 2018 12:21:06 PM

vigilance commissioners submitted report to dr. jitendra singh

नई दिल्‍ली। केंद्रीय सतर्कता आयोग ने 100 बैंकों में जालसाज़ी के बारे विश्लेषण रिपोर्ट औपचारिक रूपसे प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, जनशिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह को सौंपी। सतर्कता आयुक्तों टीएम भसीन और शरद कुमार ने यह रिपोर्ट उन्हें सौंपी। रिपोर्ट की प्रमुख विशेषताओं के बारे में विचार करते हुए डॉ जितेंद्र सिंह ने सीवीसी के कार्य की सराहना की और कहा कि यह रिपोर्ट नीति योजनाकारों, निजी निर्माताओं के लिए संदर्भ सामग्री का काम करेगी। रिपोर्ट की जानकारी देते हुए सतर्कता आयुक्त टीएम भसीन ने कहा कि आयोग की पूरी कवायद मुख्य रूपसे बैंकों में जारी जालसाजी की प्रवृत्तियों से प्रेरित है।
केंद्रीय सतर्कता आयोग ने कहा कि इस रिपोर्ट के जरिए 31 मार्च 2017 तक देश के शीर्ष 100 बैंकों में हुई जालसाजी की समीक्षा और विश्लेषण किया गया है। इस विश्लेषण के अंतर्गत बैंकों के परिचालन के तौर तरीकों, धोखाधड़ी में शामिल धनराशि, लेन-देन में देखी गई विसंगतियों को उजागर किया गया है। बैंकों में हुई धोखाधड़ी की घटनाओं को रत्न और आभूषण, विनिर्माण, उद्योग, कृषि आदि 13 प्रमुख क्षेत्रों में वर्गीकृत करते हुए रिपोर्ट में उनका व्यापक विश्लेषण किया गया है। सतर्कता आयुक्त टीएम भसीन ने आशा प्रकट की है कि यह समेकित रिपोर्ट देश में बैंकों में धोखाधड़ी कम करने एवं समाप्त करने में मददगार साबित होगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]