स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत और अजरबैज़ान व्यापार बढ़ाएंगे

अंतर-सरकारी आयोग की दिल्ली में पांचवी बैठक

भारत-अजरबैज़ान के बीच अपेक्षा से कम व्यापार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 13 October 2018 12:58:32 PM

india and azerbaijan, trade meeting

नई दिल्ली। भारत-अजरबैज़ान अंतर-सरकारी आयोग की व्यापार और आर्थिक, विज्ञान तथा टेक्नॉलोजी सहयोग पर पांचवी बैठक नई दिल्ली में 11-12 अक्टूबर को हुई। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु और अजरबैज़ान के पर्यावरण तथा प्राकृतिक संसाधन मंत्री मुख्तार बाबायेव ने संयुक्त रूपसे इस बैठक की अध्यक्षता की। दोनों देशों ने वर्तमान आर्थिक स्थिति पर चर्चा की और द्विपक्षीय व्यापार, निवेश तथा आर्थिक, विज्ञान तथा टेक्नॉलोजी के क्षेत्र में वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। भारत और अजरबैज़ान ने व्यापार और निवेश, परिवहन, ऊर्जा तथा हाइड्रोकार्बन, सूक्ष्म मध्यम और लघु उद्योग, कृषि खाद्य सुरक्षा तथा पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन, संस्कृति, स्वास्थ्य और फॉर्मास्यूटिकल्स, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, शिक्षा तथा वैज्ञानिक शोध, रसायन तथा पेट्रो-रसायन और खनन क्षेत्र में सहयोग को मजबूत बनाने पर बल दिया।
भारत और अजरबैज़ान के बीच जनवरी-अगस्त 2018 में 657.9 मिलियन डॉलर का कारोबार हुआ। दोनों देशों ने महसूस किया कि द्विपक्षीय व्यापार क्षमता से काफी कम है और व्यापार बढ़ाने के लिए सहयोग में तेजी लाने तथा द्विपक्षीय व्यापार और निवेश बढ़ाने की आवश्यकता है। भारत और अजरबैज़ान ने एक-दूसरे के साथ व्यापार संबंधों तथा व्यावसायिक संबंधों को बढ़ाने के उपाय करने पर सहमति व्यक्त की। यह निर्णय लिया गया कि दोनों देशों में हो रहे आर्थिक विकास और सुधारों के संबंध में जागरुकता बढ़ाने के लिए व्यापार शिष्टमंडल भेजा जाएगा और व्यापार प्रदर्शनियों, मेलों, सम्मेलनों तथा अन्य व्यावसायिक आयोजनों के बारे में सूचना का नियमित आदान-प्रदान होगा। दोनों देशों ने व्यापार और आर्थिक विज्ञान तथा टेक्नॉलोजी सहयोग पर भारत-अजरबैज़ान अंतर-सरकारी आयोग की अगली बैठक बाकू में करने पर सहमति व्यक्त की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]