स्वतंत्र आवाज़
word map

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का कजाकिस्तान दौरा

रक्षा और सैन्य तकनीकी सहयोग से जुड़े मसलों पर व्यापक चर्चा

भारत-कजाकिस्तान में बहुपक्षीय सहयोग की मजबूत बुनियाद

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 5 October 2018 01:10:57 PM

defense minister nirmala sitharaman, visit to kazakhstan

अस्ताना/ नई दिल्ली। भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण कजाकिस्तान के रक्षामंत्री नूरलान यरमेकबायेव के निमंत्रण पर 2 अक्टूबर से राजधानी अस्ताना की तीन दिवसीय यात्रा पर थीं। इस दौरान उन्होंने रक्षा एवं वैमानिकी उद्योग मंत्री बाइबूत अतामकुलोव से मुलाकात की और रक्षा एवं सैन्य तकनीकी सहयोग से जुड़े मसलों पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने दोनों देशों के बीच जनवरी 2017 में रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने पर हुए द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति का जायजा भी लिया। निर्मला सीतारमण ने रक्षा मंत्रालय में तीनों सेवाओं की सलामी गारद का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का दौरा किया, जहां उन्हें भारत के सहयोग से बनाए गए इंडियन मिलिट्री आर्ट रूम को भी दिखाया गया।
भारत और कजाकिस्तान रक्षा सहयोग में सैन्य तकनीकी सहयोग, सैन्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण संयुक्त सैन्य अभ्यास, द्विपक्षीय दौरों और युवा कैडैटों के आदान-प्रदान संबंधी कार्यक्रम शामिल हैं। अबतक भारत ने कजाकिस्तान के 200 से अधिक सैन्यकर्मियों को सैनिक प्रशिक्षण दिया है और दोनों देशों ने पिछले महीने दक्षिणी कजाकिस्तान में कंपनी स्तरीय संयुक्त सैन्य अभ्यास काजिइंड-2018 को सफलतापूर्वक पूरा किया है। भारत और कजाकिस्तान में ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक संबंध हैं, इसकी वजह से दोनों देशों के बीच बहुपक्षीय सहयोग की मजबूत बुनियाद है, दोनों देश 2009 से सामरिक क्षेत्र में सहयोगी रहे हैं। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षामंत्री नूरलान यरमेकबायेव ने कजाकिस्तान के एक दस्ते को हरी झंडी दिखाए जाने के कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जो लेबनान में संयुक्तराष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय शांति रक्षकबल में भारतीय दस्ते के साथ शामिल होगा।
रक्षकबल संयुक्त तैनाती की तैयारी के लिए दोनों देशों ने पिछले एक वर्ष से अधिक समय से मिलकर काम किया है। निर्मला सीतारमण ने रक्षा एवं वैमानिकी उद्योग मंत्री के साथ रक्षा उत्पादन संबंधी विषयों पर चर्चा की। इस दिशा में संयुक्त उत्पादन के क्षेत्र संभावनाओं एवं सहउत्पादन पर भी विचार किया गया। उन्होंने कजाकिस्तान के विदेश मंत्री कैरात अब्द्राखमानोव के साथ क्षेत्रीय विकास के मसले पर चर्चा की। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कजाकिस्तान के रक्षामंत्री और रक्षा एवं वैमानिकी मंत्री को भारत आने एवं फरवरी 2019 में बेंगलूरू में होने वाले एयरो इंडिया 2019 में हिस्सा लेने का न्योता दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]