स्वतंत्र आवाज़
word map

राजनीतिक हिंसा से सख्‍ती से निपटें-गृहमंत्री

मलयाली दैनिक 'जन्‍मभूमि' का कोल्‍लम संस्‍करण लांच

'प्रिंट मीडिया हिंसा के खिलाफ जागरुकता पैदा करे'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 28 September 2018 12:33:44 PM

rajnath singh addressing at the launch of kollam edition of malayalam daily janmabhumi

कोल्‍लम/ नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की सुरक्षा करने के लिए प्रिंट मीडिया की अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण भूमिका है। गृहमंत्री ने केरल के कोल्‍लम में मलयाली दैनिक ‘जन्‍मभूमि’ के कोल्‍लम संस्‍करण को लांच करते हुए कहा कि जिम्‍मेदार प्रिंट मीडिया को लोगों में जागरुकता पैदा करनी चाहिए कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्‍होंने केरल के मुख्‍यमंत्री पिनाराई विजयन से आग्रह किया है कि वे राज्‍य में राजनीतिक हिंसा से सख्‍ती से निपटें। उन्होंने कहा कि अगर आवश्‍यकता हुई तो केंद्र सरकार सहायता प्रदान करेगी।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केरल में प्रलयंकर बाढ़ का उल्‍लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार केरल के लोगों की कठिनाइयों और पीड़ा को दूर करने के लिए हर तर‍ह की मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि सरकार राज्‍य के पुनर्निर्माण और बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए पूरी सहायता कर रही है। उन्‍होंने कहा कि अंतरमंत्रालयी केंद्रीय दल ने राज्‍य का दौरा पूरा कर लिया है और उसकी रिपोर्ट पर जल्‍द विचार किया जाएगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्‍य की फौरी मदद के लिए केंद्र ने 100 करोड़ रुपये और पांच सौ करोड़ रुपये की दो किस्‍तें जारी कर दी हैं, भारत राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जैसी केंद्रीय एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वह राज्‍य में सड़कों के पुनर्निर्माण में मदद करें। गृहमंत्री ने केरल में आई बाढ़ के दौरान सैकड़ों लोगों की जान बचाने में मछुआरों की भूमिका की सराहना की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]