स्वतंत्र आवाज़
word map

'सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज सरकार की प्राथमिकता'

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसरों ने की राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात

'देश में आयुष्मान भारत योजना जनस्वास्थ्य के लिए बड़ा प्रबंधन'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 19 September 2018 03:40:51 PM

ram nath kovind with the general duty medical officers

नई ‌दिल्ली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान के तीसरे फाउंडेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसरों ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने विभिन्न भूमिकाओं के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसरों को तैयार करने के उद्देश्य से फाउंडेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि देश में लागू की जाने वाली आयुष्मान भारत योजना न केवल जनस्वास्थ्य प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि हमारी मूल्यवान परिसंपत्ति, हमारी मानव पूंजी की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि देश के विकास क्रम में हमने स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन हमारे समक्ष पुरानी और नई चुनौतियां हैं। उन्होंने कहा कि देश में बीमारी का बोझ विकास के दौर से गुजर रहा है, हमें टीबी, मलेरिया और डेंगू जैसी व्यापक बीमारियों से निपटना होगा और साथ-साथ जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से भी निपटना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि रोग बोझ की चुनौतियों के साथ-साथ हमें किफायती और पहुंच योग्य स्वास्थ्य सेवा प्रदान करनी होगी। राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे समक्ष रास्ता कठिन है, लेकिन इस रास्ते को तय करना असंभव नहीं है, समर्पण, प्रेरणा और संकल्प के साथ हम यह कर सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]